बड़ी खबर

केदारनाथ में भारी बारिश ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की मुश्किलें, दर्शन के लिए कतार में डटे हैं सैकड़ों श्रद्धालु

नई दिल्ली: केदारनाथ में बीते दो दिनों से मौसम श्रद्धालुओं का साथ दे रही थी, शुक्रवार को हल्की बर्फ़बारी हुई लेकिन बारिश न के बराबर लेकिन रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तीन बजे के आस पास ही भारी बारिश शुरू हो गई. भारी बारिश के कारण आज शाम पाँच बजे तक केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिये गये और दर्शन स्थगित कर दिया गया.


श्रद्धालुओं को वापस जाने की अपील मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ कतार में खड़े रहे. श्रद्धालुओं का कहना है कि बारिश रुकने तक वो इंतज़ार करेंगे.

हालांकि केदारनाथ धाम में भारी बारिश अच्छे संकेत नहीं हैं और बारिश के बाद बर्फ़बारी के भी आसार हैं. हजारों की संख्या में हर रोज़ यात्री यहां दर्शन के लिये पहुँच रहे हैं ऐसे में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Share:

Next Post

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ ओडिशा का दु:खद ट्रेन हादसा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

Sun Jun 4 , 2023
भुवनेश्वर । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने रविवार को कहा कि (Said on Sunday) ओडिशा का दु:खद ट्रेन हादसा (Odisha’s Tragic Train Accident) इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव (Changes in Electronic Interlocking) के कारण हुआ था (Was Caused) । दुर्घटनास्थल पर रेल यातायात बहाली के काम की निगरानी कर रहे वैष्णव ने […]