• img-fluid

    11 मार्च की 10 बड़ी खबरें

  • March 11, 2023

    1. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का दावा, मनीष सिसोदिया ने रची 290 करोड़ रुपये रिश्वत की साजिश

    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने आम आदमी पार्टी (Aap) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर 290 करोड़ रुपये की साजिश रचने के आरोप लगाए। इसके बाद अदालत ने मनीष को सात दिन के लिए ईडी की रिमांड में भेज दिया। उधर, मनीष के वकीलों ने ईडी के आरोप को तथ्यहीन बताया और सवाल उठाया कि धन अर्जित कहां हुआ है। यह केवल सिसोदिया को लंबे समय तक हिरासत में रखने की साजिश है। सिसोदया दिखे शांत, चुपचाप सुनते रहे दलीलें : प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया को दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया। पेशी के समय सिसोदिया मुस्कुराते नजर आए। अदालत में दो घंटे चली सुनवाई के दौरान सिसोदिया शांत रहे और चुपचाप ईडी व बचाव पक्ष की दलीलें सुनते रहे। यहां तक की जब अदालत द्वारा उन्हें सात दिन की ईडी की रिमांड पर देने का निर्णय किया गया, तो उस समय भी वह मुस्कुरा रहे थे।

     

    2. इलाहाबाद हाईकोर्ट की तल्‍ख टिप्‍पणी, कहा- देश में सबसे खूंखार है मुख्तार अंसारी का गिरोह

    इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने एक आदेश में कहा है कि मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का गिरोह देश का सबसे खूंखार आपराधिक गिरोह है। कोर्ट ने यह टिप्पणी मुख्तार गैंग के शूटर रामू मल्लाह (Shooter Ramu Mallah) की जमानत अर्जी खारिज करते हुए की। कोर्ट ने कहा कि यह बेहद परेशान करने वाली बात है की गवाहों के मुकर जाने के कारण खूंखार अपराधी गंभीर मुकदमों में बरी हो जाते हैं। किसी भी मुकदमे का निष्पक्ष ट्रायल तब तक संभव नहीं है, जब तक सरकार गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह ने रामू मल्लाह की जमानत पर सुनवाई के बाद दिया है। कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया तो पता चला कि रामू मल्लाह ने अपना जो पता दिया था वह फर्जी था। उसका वोटर आईडी कार्ड और ग्राम प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र भी फर्जी पाया गया। पता चला कि वह दिए गए पते पर लंबे समय से नहीं रह रहा है। कोर्ट ने कहा कि अभियुक्त न सिर्फ ट्रायल से भाग गया बल्कि उसने अदालत को भी धोखा दिया है। गंभीर अपराधों में उसके खिलाफ आठ मुकदमों का ट्रायल इस समय चल रहा है। वह ज्यादातर मुकदमों में इसलिए बरी हो गया क्योंकि गवाह अपने बयान से मुकर गए।

     

    3. अब H3N2 Virus ने बढ़ाई दशहत, सांस के मरीजों और बुजुर्गों के लिए है घातक

    कोरोना महामारी (Corona pandemic) के बाद अब एच3एन2 वायरस (H3N2 Virus) ने भी दहशत बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा ए के एच3एन2 वायरस (H3N2 Virus) से पीड़ित कई मरीज इलाज करा रहे हैं। यह वायरस सांस के मरीजों और बुजुर्गों के लिए घातक हो सकता है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) (Indian Council of Medical Research – ICMR)) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एच3एन2 वायरस से पीड़ित सांस के 10 फीसदी मरीजों को अब तक ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है। डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य लोगों को तो इससे बुखार और लंबे समय तक खांसी जैसे लक्षण दिख रहे हैं। वह मरीज जो पहले से ही सांस व अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनमें कुछ को ऑक्सीजन की जरूरत भी पड़ रही है। एम्स के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर नवल विक्रम के मुताबिक, यह वायरस तेजी से फैलता है। यह छींक मारने या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल सकता है। इसमें कोरोना जैसे एहतियात रखने जरूरी हैं।

     


     

    4. कोयंबटूर हवाई अड्डे पर 6.62 किलो सोने के साथ पकड़े गए 11 लोग, एक गिरफ्तार

    शारजाह से कोयंबटूर (Sharjah to Coimbatore) आने वाली एयर अरेबिया विमान से राजस्व खुफिया निदेशालय ने 11 लोगों को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। इनमें से एक के पास 6.62 किलो विदेशी मूल का सोना पाया गया। 10 मार्च को उड़ान भड़ने वाली इस फ्लाइट में आरोपी शारजाह से सोना लेकर आया था। जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अर्जुनन के रूप में हुई है जो कल्लाकुरुचि जिले का रहने वाला है। जांच अधिकारियों के अनुसार विदेशी मूल के इस सोने की कुल कीमत 3.8 करोड़ रुपये हैं। आरोपी ने सोने को अपने जेब, जूते और शरीर में छिपाकर रखा था। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के घटना में आठ मार्च को दो और यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से चेन्नई हवाईअड्डे पर करीबन 6.68 किलो सोना बरामद किया गया था, जिसकी कीमत 3.32 करोड़ रुपये है। चेन्नई कस्टम्स ने एक ट्वीट में कहा, “इंटेल के आधार पर, AI-347 और 6E-52 द्वारा सिंगापुर से आए 2 पैक्स को सीमा शुल्क द्वारा 07.03.23 को रोका गया। उनके सामान की तलाशी लेने पर, सोना पूरी तरह से 6.8 किलोग्राम वजन का था। सीए, 1962 के तहत बरामद / जब्त किए गए सोने की कीमत 3.32 रुपये थी। पैक्स को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है।”

     

    5. अमेरिका में फिर आया बड़ा बैंकिंग संकट! सिलिकॉन वैली बैंक बंद

    अमेरिका (America) में फिर बैंकिंग संकट (banking crisis) आ गया है। कैलिफोर्निया (California) के एक नियामक ने वित्तीय संकट में घिरे सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को बंद (Close) कर दिया है। इसके साथ ही फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी FDIC को रिसीवर के रूप में नियुक्त किया है। इससे पहले प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 66% गिरावट के बाद बैंक के शेयरों को कारोबार के लिए रोक दिया गया था। 31 दिसंबर, 2022 तक सिलिकॉन वैली बैंक की कुल संपत्ति करीब 209 अरब डॉलर और कुल जमा करीब 175.4 अरब डॉलर थी। सिलिकॉन वैली बैंक का मुख्य कार्यालय और सभी शाखाएं 13 मार्च को फिर से खुलेंगी और सभी इंश्योर्ड डिपॉजिटर्स के पास सोमवार सुबह तक अपनी इंश्योर्ड डिपॉजिट तक पूरी पहुंच होगी। FDIC के मुताबिक स्टार्टअप केंद्रित-सिलिकॉन वैली बैंक की कैलिफोर्निया और मैसाचुसेट्स में 17 शाखाएं हैं।

     

    6. तिहाड़ में मनीष सिसोदिया को मिल रही VVIP सेवा! सुकेश ने फोड़ा एक और लेटर बम

    द‍िल्‍ली की आबकारी नीत‍ि में घोटाले (Excise Policy Scam) को लेकर पूर्व ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया (Manish Sisodia) त‍िहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं. इस जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) भी बंद हैं. सुकेश की ओर से द‍िल्‍ली के उप-राज्‍यपाल व‍ीके सक्‍सेना (VK Saxena) को एक और पत्र ल‍िखा गया है, ज‍िसमें उसने स‍िसोद‍िया को जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के संगीन आरोप लगाए हैं. साथ ही एलजी से मांग की है क‍ि वह इस पूरे मामले की जांच करवाएं. सुकेश ने द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भी गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा है क‍ि उसका कहना है कि अरविंद केजरीवाल दरअसल मनीष सिसोदिया की असुरक्षा की झूठी खबर फैला रहे हैं. उपराज्यपाल को लिखे पत्र में चंद्रशेखर ने दावा किया है कि सिसोदिया को तिहाड़ जेल के 9 नंबर वार्ड में रखा गया है, जो सबसे VVIP वार्ड है. इस वार्ड 9 में सुब्रतो राय सहारा, अमर सिंह, ए राजा, सुरेश कलमाडी, सजंय चंद्रा जैसे कैदियों को रखा गया था. सुकेश ने अपने पत्र में कहा है कि जेल-प्रशासन पूरी तरह आम आदमी पार्टी के हाथ की कठपुतली बन चुका है. सत्येंद्र जैन जेल कर्मचारियों पर नियंत्रण रखते हैं.


    देश की रिटेल इंडस्ट्री (retail industry) की ग्रोथ के लिए, केंद्र सरकार नेशनल रिटेल ट्रेड पॉलिसी (National Retail Trade Policy) और ई-कॉमर्स पॉलिसी लेकर आ रही है. एक बार इस पॉलिसी के लागू हो जाने के बाद रोजाना की चीजों की कीमत काबू में आ जाएगी. इसके अलावा बैंक से तेजी के साथ अतिरिक्त पैसा उधार लेना भी व्यापारियों के लिए आसान बन जाएगा. जो लोग छोटे कारोबारों से जुड़े हैं, जैसे किराने की दुकानों से, उन्हें खास तौर पर इस पॉलिसी के फायदा होगा. डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के ज्वॉइंट सेक्रेटरी संजीव सिंह ने कहा है कि इससे बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने और छोटे रिटेल डीलर्स के लिए आसान लोन उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ यह प्लान व्यापारियों को अतिरिक्त लोन और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करेगा. इसके साथ विभाग ऑनलाइन दुकानों के लिए भी ई-कॉमर्स पॉलिसी विकसित कराने की योजना बना रहा है.

     

    8. ‘पापा ने मेरा शोषण किया, डरकर बेड के नीचे छिप जाती थी’, स्वाति मालीवाल ने सुनाई आपबीती

    दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर बचपन में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. शनिवार (11 मार्च) को महिला आयोग की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था. वह मुझे मारते थे, जब भी वो घर आते थो तो मुझे बहुत डर लगता था और मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी. उन्होंने बताया कि तब मैं पूरी रात प्लानिंग करती थी कि जो भी आदमी महिलाओं के साथ, बच्चियों के साथ ऐसा सलूक करते हैं उन्हें सबक सिखाऊंगी. मुझे मेरे पिता बेरहमी से पीटा करते थे. मैं कक्षा 4 तक अपने पिता के साथ रही थी. मेरा मानना है कि जब कोई इंसान अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ सकता है. तभी उस इंसान के अंदर वो हिम्मत आती है जिससे वो पूरा सिस्टम हिला पाता है. शायद मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ.

     


     

    9. Satish Kaushik की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, पता चली मौत की वजह; पुलिस को अब ब्लड रिपोर्ट का इंतजार

    एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक (Actor Director Satish Kaushik) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कोई निशान नहीं मिले हैं. सतीश कौशिक की मौत होली के अगले दिन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी. एक्टर ने 8 मार्च को फार्महाउस पर सभी दोस्तों के साथ होली खेली, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सतीश को हाइपरटेंशन और शुगर की मेडिकल हिस्ट्री रही है. उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी. साथ ही डायबिटीज से भी जूझ रहे थे. पुलिस को अभी तक कि जांच में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के कोई सुराग नही मिले हैं. सतीश का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया था. साथ ही रिकॉर्ड्स के लिए इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई है.

     

    10. लालू यादव के रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी में क्या मिला? ED ने बताया करोड़ों का हिसाब

    लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)  और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छापामार कार्रवाई की है. लालू पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले (land scam for job) का आरोप है. ईडी ने लालू परिवार, उनके रिश्तेदार, राजद नेताओं के ठिकानों पर बिहार समेत कई शहरों (many cities) में रेड मारी थी. अब ईडी ने कई बड़े दावे किए हैं. ईडी ने बताया कि रागिनी यादव समेत लालू की दोनों बेटियों के आवास से 70 लाख रुपये कैश और जेवर बरामद किए गए हैं. जांच एजेंसी ने अन्य बड़े दावे भी किए है. ईडी ने परेशान किए जाने के आरोपों पर सफाई भी दी और कहा- तलाशी लेते समय सभी कानूनी औपचारिकताओं का पूरी तरह से पालन किया गया और तलाशी परिसर में मौजूद महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ उचित शिष्टाचार का व्यवहार किया गया. ईडी ने बताया कि दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित D-1088 में चार मंजिला बंगला है, ये मैसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है, इसका स्वामित्व और नियंत्रण तेजस्वी प्रसाद यादव और परिवार के पास है. इस संपत्ति को मात्र 4 लाख रुपये में अधिग्रहित करना दिखाया गया था, जिसकी वर्तमान में मार्केट वैल्यू करीब 150 करोड़ रुपये है.

    Share:

    नगालैंड से सारी दुनिया सीखे

    Sun Mar 12 , 2023
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का डंका बज गया। यह देश ने देखा लेकिन वहां जो असली विलक्षण घटना हुई, उसकी तरफ लोगों का ध्यान बहुत कम गया। वह विलक्षण घटना यह है कि जिन पार्टियों ने चुनाव में एक-दूसरे का डटकर विरोध किया, उन्होंने भी मिलजुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved