बड़ी खबर

13 मार्च की 10 बड़ी खबरें

1. 17 सितंबर को मनेगा ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र (Central government) ने मंगलवार को हैदराबाद (Hyderabad) के लिए बड़ी घोषणा (big announcement) की. इसमें कहा गया है कि हर साल 17 सितंबर का दिन ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 को भारत की आजादी के बाद 13 महीने तक हैदराबाद को आजादी नहीं मिली और वह निजामों के शासन में था. ‘ऑपरेशन पोलो’ नामक पुलिस कार्रवाई के बाद 17 सितंबर, 1948 को यह क्षेत्र निजाम के शासन से मुक्त हो गया था. क्षेत्र के लोगों की ओर से मांग की गई है कि 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाए. पीटीआई के मुताबिक अधिसूचना में कहा गया है, “अब हैदराबाद को आजाद कराने वाले शहीदों को याद करने और युवाओं के मन में देशभक्ति की लौ जगाने के लिए, भारत सरकार ने हर साल 17 सितंबर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है.”

2. CAA देश के लिए बहुत खराब, पाकिस्तानियों पर होगा पैसा खर्च- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लेकर बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा कि भारत के लोगों के लिए पैसा नहीं है और ये पाकिस्तान के लोगों को यहां बसाना चाहते हैं. ये उन लोगों पर पैसा खर्च करना चाहते हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा कि इन देशों में ढाई से तीन करोड़ अल्पसंख्यक हैं. अगर डेढ़ करोड़ भी आ गए तो कहां से रोजगार मिलेगा? ये बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति है. जहां जहां बीजेपी का वोट कम है, वहां झुग्गियों को बसाकर भविष्य में वोट बैंक बनाएगी. ऐसा लोग कह रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि भारत के लोगों को रोजगार नहीं दिया जाता और पाकिस्तान के लोगों को बसाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि CAA देश के लिए बहुत खराब है. एक बार सिलसिला शुरू हुआ तो रुकेगा नहीं. इसका सबसे बड़ा खामियाजा उत्तर-पूर्व को भुगतना पड़ेगा वहां बंगलादेश से बड़ी संख्या में घुसपैठ है. उनकी भाषा खतरे में है. दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि पूरा देश CAA का विरोध कर रहा है. अगर बीजेपी इसे वापस नहीं लेती है तो आप लोग चुनाव में इसका जवाब दीजिए.

3. Loksabha Election: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बोले- वादा पूरा करूंगा

इस वक्त भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री (Bhojpuri cinema industry) के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सुपरस्टार पवन सिंह ने एक बार फिर से चुनाव (Election) लड़ने का ऐलान किया है. पवन सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के अनुसार जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक पवन सिंह आरा लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) से ही चुनाव लड़ सकते हैं. दरअसल पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं अपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है जय माता दी


4. मध्य प्रदेश कांग्रेस में टूट का सिलसिला जारी, अब 12 जिलों के 80 से ज्यादा पदाधिकारी BJP में शामिल

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) नजदीक है, लेकिन कांग्रेस (Congress) में टूटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार (losing) के बाद से ही लगातार कांग्रेस के बड़े और छोटे नेता कार्यकर्ता (leader worker) कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थाम रहे हैं. आज भी कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के 80 से अधिक पदाधिकारियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण (subscribing) की है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा और न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बुधवार (13 मार्च) को कांग्रेस स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर बसंत राय, ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी डॉ. सिद्धांत दुबे, शिवपुरी में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. नीलेश शर्मा बीजेपी में शामिल हुए.

5. नौकरियों में आधी हिस्सेदारी, एक लाख रुपये महीना; लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषित की ‘नारी न्याय’ गारंटी

कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को ध्यान में रखते हुए योजनाओं (plans) का ऐलान करना शुरू कर दिया है. महिलाओं (Women) को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने ‘नारी न्याय’ गारंटी (Nyay Nari Gurantee) का ऐलान किया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार (13 मार्च) को ‘नारी न्याय’ गारंटी का ऐलान करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार (Goverment)  बनती है तो महिलाओं को केंद्र सरकार की नौकरियों में आधा हक दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 5 घोषणाएं की गई हैं. मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि नारी न्याय गारंटी के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी 5 घोषणाएं कर रही है. इसमें महालक्ष्मी गारंटी, आधी आबादी-पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री और सावित्री बाई फुले हॉस्टल शामिल हैं. खरगे ने कहा कि इसके पहले हमने भागीदारी न्याय, किसान न्याय और युवा न्याय घोषित किए हैं. ये कहने की जरूरत नहीं कि हमारी गारंटी खोखले वादे और जुमले नहीं होते. हमारा कहा पत्थर की लकीर होती है.

6. ये पार्टी इंडिया से अलग होकर भी चकनाचूर कर रही BJP का ख्वाब! सर्वे ने कहा- मलाई ले जाएगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में 400 सीट का लक्ष्य हासिल करने में लगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) दक्षिण भारत (south india) में अपना विस्तार करना चाहती है. वहीं, पार्टी इस बार ने केरल (Kerala) में भी भी अपना खोलना चाहती है. यह ही वजह है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने हाल ही में केरल का दौरा किया और राज्य (State) को कई विकास योजनाओं की सौगात दी. हालांकि, यहां बीजेपी के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. केरल में लेफ्ट और कांग्रेस (Congress) काफी मजबूत मानी जाती हैं. इंडिया अलायंस में शामिल लेफ्ट और कांग्रेस केरल में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. इसके बावजूद यहां बीजेपी का खाता खुलता दिखाई नहीं दे रहा है. दरअसल, सी-वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे से केरल में डबल डिजिट में सीट जीतने का ख्वाब देख रही बीजेपी को एक भी सीट मिलती दिखाई नहीं दे रही है. 20 लोकसभा सीटों वाले केरल में कांग्रेस प्लस को सभी सीटों पर जीत मिल सकती है. अगर बात करें वोट शेयर की तो यहां बीजेपी को 20 प्रतिशत वोट मिल सकता है, जबकि कांग्रेस प्लस को 45 फीसदी, लेफ्ट को 31 और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.


7. कांग्रेस को लगा झटका! दिल्ली हाई कोर्ट ने टैक्स मामले में राहत देने से किया इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बुधवार (13 मार्च) को कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें 105 करोड़ रुपये के बकाया टैक्स की वसूली के लिए इनकम टैक्स के नोटिस पर रोक लगाने की मांग की गई थी. इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी मार्च 2024 में कोर्ट का रुख किया था. जस्टिस यशवंत वर्मा की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि हमें दिए गए आदेशों में हस्तक्षेप करने का कोई आधार नहीं है. कांग्रेस पार्टी की ओर से 8 मार्च को उस आवेदन को खारिज करने के बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया जिसमें पार्टी के खिलाफ वसूली कार्यवाही शुरू करने के लिए इनकम टैक्स विभाग के 13 फरवरी के नोटिस पर रोक लगाने की मांग की गई थी. दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से कांग्रेस पार्टी को ITAT में दोबारा अपनी दलील रखने के लिए कहा गया है. फरवरी महीने में आयकर विभाग ने 2018-19 के लिए 210 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के चार मुख्य बैंक खाते फ्रिज किए थे. इसके बाद पार्टी ने आयकर विभाग की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया था और कहा कि अगर उनके खाते फ्रीज कर दिए गए तो पार्टी बिल और वेतन का भुगतान नहीं कर पाएगी.

8. 36 साल पुराने मामले में मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी (Notorious Mafia Mukhtar Ansari) पर एक बार फिर से कानून का शिकंजा कस गया है। 36 साल पुराने फर्जी शस्‍त्र लाइसेंस केस में मुख्तार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है और आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वाराणसी के विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) एमपी एमएलए न्यायाधीश अवनीश गौतम ने मुख्तार पर 2 लाख 2 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। मुख्तार अंसारी को धारा 467/120B में आजीवन कारावास और एक लाख जुर्माना लगा। 420/120 में 7 वर्ष 50000 जुर्माना, 468/120 में 7 वर्ष 50000 जुर्माना, आर्म्स एक्ट में 6 माह और 2 हजार जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि मुख्तार अंसारी को पहले भी कई अन्य मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है जिस कारण वह जेल में है। बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी हुई जिसके बाद उसे सजा सुनाई गई है।


9. अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए BJP प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, CM पेमा खांडू को मुक्तो से मिला टिकट

2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha elections) के साथ ही अरुणाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव होना है। इसके मद्देनजर अरुणाचल विधानसभा चुनाव (Arunachal assembly elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने मुक्तो विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पेमा खांडू को टिकट दिया है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल जून 2024 को समाप्त हो रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश का विधानसभा चुनाव होना है। इसके मद्देनजर अरुणाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने मुक्तो विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पेमा खांडू को टिकट दिया है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल जून 2024 को समाप्त हो रहा है।

10. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, नागपुर से नितिन गडकरी, करनाल में खट्टर, देखें सूची

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें नितिन गडकरी को नागपुर (Nagpur to Nitin Gadkari) से, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट (Ticket to Manohar Lal Khattar from Karnal) दिया गया है. इसके अलावा हर्ष मल्होत्रा को को पूर्वी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट मिला है. सामने आया है कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 10 राज्यों की 72 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. दरअसल बीजेपी की जब दूसरी लिस्ट जारी हुई तो उसमें महाराष्ट्र पर विशेष नजर थी. अभी हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शिवसेना में आने का खुला ऑफर दिया था. उनकी इस पेशकश पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि जब महाराष्ट्र की सीटों की चर्चा होगी तब नितिन गडकरी का नाम उसमें शामिल होगा. दरअसल पहली लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम नहीं था. अब नितिन गडकरी को नागपुर सीट से टिकट दिया गया है.

Share:

Next Post

पाकिस्तान की स्याह सियायत का चेहरा जरदारी

Thu Mar 14 , 2024
– आर.के. सिन्हा आसिफ अली जरदारी करप्शन के आरोपों के सिलसिले में 11 साल जेल में रहे। पर, किस्मत का खेल देखिए कि अब वह दूसरी बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन गए हैं। यही पाकिस्तान की राजनीति के स्याह चेहरे का सच है। पिछले तीन दशकों से, वे जेल और सत्ता के नजदीक रहे हैं। […]