बड़ी खबर

1 मई की 10 बड़ी खबरें

1. LPG Price 1 May: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, देखें दिल्ली से कोलकाता तक कितने घटे दाम

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)के बीच एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder)के उपभोक्ताओं (consumers)को थोड़ी राहत (relief)मिली है। एलपीजी सिलेंडर के रेट 19 रुपये बुधवार से कम हो गए हैं। एलपीजी के रेट में कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दाम में इस महीने फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईओसी के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर एक मई यानी आज से अब 1764.50 रुपये की जगह 1745.50 रुपये में मिलेगा। मार्च में 1795 रुपये का मिल रहा था। कोलकाता में यह अब 1879.00 रुपये की जगह 1859 रुपये में मिलेगा। यहां एलपीजी के रेट 20 रुपये की कटौती हुई है। मुंबई में अब यह 1717.50 की जगह 1698.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1930.00 रुपये की जगह 1911 रुपये में मिलेगा।

2. ‘मात्र प्रमाण काफी नहीं, शादी एक संस्कार है कोई लेन-देन नहीं’, हिंदू विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हिंदू विवाह पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के तहत शादी की कानूनी आवश्यकताओं और परिवत्रता को स्पष्ट किया है. कोर्ट ने कहा कि यह एक संस्कार है, कोई लेन-देन नहीं है इसलिए इसके लिए सिर्फ प्रमाण पत्र काफी नहीं है. कोर्ट ने कहा कि हिंदू धर्म में सात फेरे और अन्य रीति रिवाज जरूरी हैं. कोर्ट ने कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट के सेक्शन 8 के तहत शादी का रजिस्ट्रेशन जरूरी है और सेक्शन 7 के तहत हिंदू रीति रिवाज से शादी होना भी आवश्यक है. कोर्ट ने कहा कि सेक्शन 8 इस बात का प्रमाण है कि दो लोगों ने सेक्शन 7 के तहत सभी रीति रिवाजों के साथ शादी की है. जस्टिस बीवी नागरत्न और जस्टिस अगस्टिन जॉर्ज मैसी की बेंच ने फैसले में कहा कि अगर भविष्य में कोई कपल अलग होना चाहता है तो उस समय शादी के दौरान हुए रीति रिवाजों की तस्वीरें प्रमाण के तौर पर पेश करना जरूरी होती हैं.

3. Lok Sabha Elections : शिवसेना ने दो और उम्मीदवारों का किया एलान, सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे को भी मिला टिकट

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए शिवसेना (Shiv Sena) (एकनाथ शिंदे गुट) ने ठाणे (Thane) और कल्याण (Kalyan) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। कल्याण लोकसभा सीट से सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) और ठाणे से नरेश म्हस्के (Naresh Mhaske) को उम्मीदवार बनाया गया। बता दें कि बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच मंगलवार को मुंबई शहर को लेकर सीट बंटवारे पर स्थिति स्पष्ट हो गई। दोनों दल शहर के तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, मुंबई में 20 मई को मतदान होना है। बता दें कि महाराष्ट्र की 48 सीटों में से छह सीटें मुंबई में है। मुंबई की छह सीटें इस प्रकार है।


4. दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम की धमकी भेजने के पीछे कौन? एलजी ने किया स्कूल का दौरा

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के पब्लिक स्कूलाें (school) को ईमेल (email) भेजकर बम (bomb) से उड़ाने की धमकी दिए जाने का सिलसिला जारी है। दिल्ली फायर सर्विस की मानें तो अब तक विभाग के पास 100 स्कूलों से धमकी मिलने की शिकायतें मिल चुकी हैं। सुबह से ही स्कूलों को मेल आना शूरू हो गया था। सभी को एक ही मेल आईडी से मेल भेजा जा रहा है जो जांच एजेंसी के मुताबिक रशियन सर्वर की मदद से भेजे जा रहे हैं। जिन स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया उनमें छुट्टी दे दी गई। साथ ही एहतियात के तौर पर अन्य स्कूलों में भी छुट्टी दे दी गई। एक के बाद एक कई स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजे जाने से अभिभावकों के अलावा पुलिस की भी सिरदर्दी बढ़ गई है।

5. Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग का मामला, आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की खुदकुशी

सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलक्सी अपार्टमेंट में बीती 14 अप्रैल को हुई फायरिंग मामले में नया अपडेट आया है. पुलिस के गिरफ्तार किए आरोपियों में से एक अनुज थापन ने आत्महत्या कर ली है. अनुज थापन की पंजाब से गिरफ्तारी हुई थी. उसे फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अनुज थापन ने क्राइम ब्रांच की कस्टडी में आत्महत्या कर ली. हफ्तेभर पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पंजाब से पकड़ा था. इसमें 37 साल का सोनू सुभाष चंद्र और 32 साल का अनुज थापन शामिल था. क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक, अनुज थापन ने दोपहर 11 से 12 बजे के करीब बाथरूम में फांसी लगाई. इसके बाद उसे सेंट जॉर्ज अस्पताल में एडमिट कराया गया. हॉस्पिटल ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि, अनुज थापन की मौत हो चुकी है.

6. ISI का प्लान, आतंकी साजिश… स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार सुबह 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने की धमकी मिली. इससे स्कूलों में अफरा-तफरी तो सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया. स्कूलों को खाली कराने के साथ ही पुलिस और एजेंसियां जांच में जुटीं. अब इस मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. जांच एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आईएसआईएस मॉड्यूल ने इसकी साजिश रची है. sawariim@mail.ru ईमेल आईडी से दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को धमकी दी गई है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि sawariim अरेबिक शब्द है. इसका इस्तेमाल 2014 से इस्लामिक स्टेट द्वारा इस्लामिस्ट प्रोपेगंडा को फैलाने के लिए किया जाता है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लोकसभा चुनाव के बीच भारत में अस्थिरता लाने या फिर कहें पैनिक की स्थिति पैदा करना चाहती है. इसके लिए आईएसआई के इशारे पर आईएसआईएस लगातार साइबर वॉर की साजिश रच रहा था. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि क्या इन धमकी-भरे मेल के पीछे किसी आतंकी संगठन की साजिश तो नहीं?


7. ‘मोदी ने हमेशा की तरह साध ली चुप्पी’, राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना मामले में PM से पूछे सवाल

जेडीएस से निष्कासित नेता प्रज्वल रेवन्ना (Expelled leader from JDS Prajwal Revanna) के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में अब राहुल गांधी का भी बयान आया है. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला और रेवन्ना मामले को लेकर अपने एक्स अकाउंट के जरिए सवाल भी पूछे. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ”कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है. प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा, सब कुछ जान कर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया. आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी सहूलियत के साथ देश से फरार कैसे हो गया?” साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कैसरगंज से कर्नाटक और उन्नाव से उत्तराखण्ड तक, बेटियों के गुनहगारों को प्रधानमंत्री का मूक समर्थन देश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है. क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है?

8. अमेरिका में मारा गया गोल्डी बराड़? सिद्धू मूसेवाला केस का था मास्टरमाइंड

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (punjabi singer sidhu moosewala) की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldie Brar) का मर्डर हो गया है. एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की जिम्मेदारी बराड़ के विरोधी डल्ला-लखबीर गैंग (Dalla-Lakhbir Gang) ने ली है. इसके चलते यह घटना गैंगवार का परिणाम मानी जा रही है. सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (Satinderjit Singh aka Goldie Brar) को सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित कर दिया था. पंजाब-हरियाणा में उसके कई ठिकानों पर NIA ने छापे मारकर बहुत सारी संपत्ति जब्त कर ली थी. इसके बाद उसके नाम का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. खुफिया रिपोर्ट्स में बराड़ के कनाडा में छिपे होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन उसकी हत्या की खबर अमेरिका से सामने आई है. हालांकि गृह मंत्रालय ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. उसके पिता शमशेर सिंह पंजाब पुलिस में दारोगा थे, जबकि मां प्रीतपाल कौर हाउसवाइफ है. गोल्डी का जन्म 11 अप्रैल, 1994 को हुआ था. पुलिस वाले का बेटा होने के बावजूद गोल्डी के अपराध की दुनिया में आने के लिए उसका चचेरा भाई गुरलाल बराड़ जिम्मेदार था, जिसकी हत्या का बदला लेने के लिए गोल्डी अपराध की दुनिया में आ गया.


9. चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, तेलंगाना के पूर्व CM को जारी किया नोटिस, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Telangana) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के चंद्रशेखर राव (Chandrashekhar Rao) पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया (Election Commission took action) है. आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केसीआर को नोटिस जारी (Notice issued to KCR) किया है. इसमें केसीआर पर लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन (violation of model code of conduct) करने पर 48 घंटे के लिए प्रचार पर बैन लगा दिया गया है. कांग्रेस द्वारा 6 अप्रैल को दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, केसीआर ने कथित तौर पर कांग्रेस को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. शिकायत के बाद आरोपों की जांच करने वाले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी. आयोग ने 16 अप्रैल को केसीआर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

10. अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका लड़ सकती हैं चुनाव, सामने आया बड़ा अपडेट

राहुल गांधी अमेठी (Rahul Gandhi Amethi) और प्रियंका गांधी रायबरेली (Priyanka Gandhi Rae Bareli) से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ सकती हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, दोनों नेताओं को उत्तर प्रदेश की इन दो अहम सीटों से चुनाव लड़वाने का पार्टी मन बना चुकी है। इस बारे में जल्द ही औपचारिक एलान हो सकता है। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राहुल और प्रियंका से दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने को कहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी में स्मृति ईरानी से हार गए थे, जबकि रायबरेली से सोनिया गांधी जीती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। वे अब राज्यसभा सदस्य हैं। वहीं, राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार वे वायनाड से ही जीते थे। वायनाड में मतदान हो चुका है। अमेठी और रायबरेली में 20 मई को मतदान है।

Share:

Next Post

वेट लॉस ही नहीं इन कारणों से भी लें सुबह खाली पेट घी

Thu May 2 , 2024
मुंबई (Mumbai)। घी एक इम्यूनिटी बूस्टर फूड (immunity booster food)  है। ये ओमेगा-3 से भरपूर होता है और ब्रेन ही नहीं शरीर के तमाम अंगों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। रोजाना दाल या चावल के साथ 1 चम्मच घी (Ghee) खाना शरीर की ताकत बढ़ाता है और बीमारियों से बचाता है। इसके अलावा […]