बड़ी खबर

दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम की धमकी भेजने के पीछे कौन? एलजी ने किया स्कूल का दौरा


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के पब्लिक स्कूलाें (school) को ईमेल (email) भेजकर बम (bomb) से उड़ाने की धमकी दिए जाने का सिलसिला जारी है। दिल्ली फायर सर्विस की मानें तो अब तक विभाग के पास 100 स्कूलों से धमकी मिलने की शिकायतें मिल चुकी हैं।


रशियन सर्वर की मदद से भेजे जा रहे ई-मेल
सुबह से ही स्कूलों को मेल आना शूरू हो गया था। सभी को एक ही मेल आईडी से मेल भेजा जा रहा है जो जांच एजेंसी के मुताबिक रशियन सर्वर की मदद से भेजे जा रहे हैं। जिन स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया उनमें छुट्टी दे दी गई।

साथ ही एहतियात के तौर पर अन्य स्कूलों में भी छुट्टी दे दी गई। एक के बाद एक कई स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजे जाने से अभिभावकों के अलावा पुलिस की भी सिरदर्दी बढ़ गई है।

एलजी ने किया स्कूल का दौरा
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने भी मॉडल टाउन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल पहुंच कर हालात का जायजा लिया। उधर गृह सचिव अजय भल्ला ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को गृह मंत्रालय बुलाकर उनसे विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

मंत्रालय में इस मसले को लेकर बैठक भी हुई जिसमें आईबी चीफ भी शामिल हुए। इस मामले की जांच में स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच को लगा दिया गया है। दिल्ली पुलिस इंटरपोल की मदद से जांच में जुट गई है। अब तक की तफ्तीश में पता चला है की सभी स्कूलों को एक जैसी ही मेल आई है।

धमकी के मेल के आखिरी में डाटकाम में सभी मेल को सीसी किया गया है और आरयू लिखा गया है जो रशिया की तरफ इशारा करता है पर यह जरूरी नहीं है सभी मेल रशिया से स्कूलों को भेजी गई हो। यह भारत में बैठकर भी साजिश की जा सकती है। सभी स्कूलों की आईडी नेट पर उपलब्ध होती है जिसपर आसानी से मेल भेजा जा सकता है।

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता डीसीपी सुमन नलवा का कहना है कि कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम के बारे में एक ईमेल मिला है।

दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। ‘अब तक ऐसा लगता है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया है…मैं बस माता-पिता से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे घबराएं नहीं। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं।’

Share:

Next Post

CM मोहन यादव चुल्लू भर पानी में डूब मरो, जानें जीतू पटवारी ने क्यों कही ये बात

Wed May 1 , 2024
भोपाल। जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा आदरणीय गृहमंत्री (home Minister) जी, आदरणीय मुख्यमंत्री (Chief Minister) जी, अभी 10 साल की बच्ची के साथ भाजपा (BJP) नेताओ ने झाबुआ के जोबट में रेप (Rape) किया। मैं उसके परिवार से मिलकर आया मुझ पर आपकी सरकार ने FIR कर दी मैं क्यों मिलकर आया। भोपाल में […]