बड़ी खबर

6 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. World Cup Semi Final: वर्ल्ड कप में आया नया मोड़, सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

भारतीय टीम (Indian team)ने रविवार को खेले (played) गए मैच में 327 रनों का टारगेट (target)देकर साउथ अफ्रीका (South Africa)को 83 रनों पर समेट (sum up)दिया. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कोलकाता वनडे 243 रनों से जीत लिया. अब भारतीय टीम का पहला सेमीफाइनल खेलना तय हो गया है. इस मैच में नंबर-4 की टीम से टक्कर होना है, जो पाकिस्तान भी हो सकती है. जानिए सेमीफाइनल का समीकरण… वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजय रथ शानदार अंदाज में जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने 8वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भी 243 रनों से रौंद दिया है. यह मैच रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपनी टॉप की पोजिशन पक्की कर ली है. इसी के साथ वो सेमीफाइनल में एंट्री करेगी, जहां उसका मुकाबला पॉइंट्स टेबल की नंबर-4 टीम के साथ होगा. यदि इस बार भी कुदरत का निजाम आता है, तो नंबर-4 की टीम पाकिस्तान हो सकती है. मगर ऐसा होना बेहद मुश्किल लग रहा है.

 

2. भाजपा ने महादेव ऐप मामले में आरोपी का किया वीडियो जारी, भूपेश बघेल पर लगाए गंभीर आरोप

महादेव ऐप मामले (mahadev app cases) में भाजपा (BJP) ने रविवार को वीडियो जारी करके छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पर गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी ने दावा किया कि यह महादेव सट्टेबाजी ऐप केस के आरोपियों में से एक शुभम सोनी का वीडियो है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। इस वीडियो में सोनी ने दावा किया कि उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। भाजपा के केंद्रीय मीडिया संयोजक सिद्धार्थनाथ सिंह ने रायपुर में संवाददाता सम्मेलन में वीडियो बयान को सामने रखा। उन्होंने कहा कि बघेल को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कहा कि वीडियो भाजपा की साजिश है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ‘दुबई में बैठा आरोपी खुद वीडियो भेजकर महादेव ऐप की सारी कथा सुनाते हुए बता रहा है कि ऐप के तार कहां-कहां और किस-किस तक जुड़े हैं। उसने स्पष्ट तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के बेटे बिट्टू, एक पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल और स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस सिंडिकेट में शामिल बताया है। अब हमारा स्पष्ट कहना है कि भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद पर 30 दिन तो क्या एक मिनट भी बैठने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।’ मालूम हो कि शुभम सोनी वह व्यक्ति है जिसको ईडी ने समन भी किया था। मगर, वह आया नहीं था और अब उसने एक अपना वीडियो भेजा है।

 

3. MP: एचयूटी के 17 आतंकियों के खिलाफ NIA ने पेश किया चालान, बड़े धमाके की रच रहे थे साजिश

विदेश से संचालित (operated from abroad) होने वाले कट्टरपंथी संगठन हिज्ब उत तहरीर (एचयूटी) (Radical organization Hizb ut Tahrir (HUT)) के कथित आतंकवादी (Terrorist) भारत में हिंदू नेताओं की सभाओं (Meetings of Hindu leaders) और धार्मिक स्थलों (Religious places) पर बड़े धमाके करके देश को दहलाने की साजिश रच रहे थे। यह धमाके मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले करने की तैयारी कर रहे थे। इस संबंध में उनके आका विदेशों से उन्हें कोड वर्ड में संदेश देते थे। उच्च तकनीक का उपयोग कर ये आतंकवादी अपने आकाओं के लगातार संपर्क में रहते थे। यह भारत की सामाजिक समरसता और कौमी सौहार्द्र को बिगाडऩे का पूरा षड्यंत्र रच रहे थे। अगर सुरक्षा एजेंसियां इन्हें गिरफ्तार नहीं करती तो ये सिलसिलेबार धमाके भी कर सकते थे। यह खुलासा जांच पूरी होने के बाद हुआ है। आतंकी गतिविधियों की जांच करने वाली एजेंसी एनआईए ने भोपाल के विशेष अदालत में एचयूटी के 17 कथित आतंकवादियों के खिलाफ चालान पेश (Challan presented against terrorists) कर दिया है। चालान में गिरफ्तार सभी 17 एचयूटी के सदस्यों को आरोपी बनाया गया है।

 


 

4. MP में 70 सीटे कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती, बागियों से लेकर बसपा ने बढ़ाई चिंता

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) पूरी शिद्दत से प्रचार में जुटी है। पार्टी को इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है, मगर कई सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले ने उसकी चिंता बढ़ा दी है। कुछ सीट पर पार्टी के बागी उम्मीदवार (Candidate) चुनाव मैदान में हैं। वहीं, बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) का गठबंधन भी कई सीट पर नतीजों का रुख बदल सकता है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस कई दिन की मशक्कत के बावजूद पार्टी के बागी उम्मीदवारों को मनाने में सफल नहीं हो पाई है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि खत्म होने के बाद पार्टी ने ऐसे 39 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। मगर, जानकारों का मानना है कि ये बागी उम्मीदवार कांग्रेस के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। क्योंकि, कई सीट पर लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है और इसका सीधा फायदा भाजपा को मिल सकता है।

 

5. MP Election: पीएम मोदी 9 नवंबर को आएंगे सतना, जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 9 नवंबर को सतना (Satna) आएंगे। वे यहां हवाई पट्टी के पास स्थित मैदान में दोपहर साढ़े 11 बजे से भाजपा प्रत्याशियों (BJP candidates) के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित (addressed the election meeting) करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो आएंगे और फिर वहां से हेलिकॉप्टर से सतना पहुंचेंगे। पीएम मोदी का 15 दिन में सतना जिले का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले 27 अक्टूबर को पीएम गैर राजनीतिक दौरे पर चित्रकूट आए थे। तब उन्होंने सद्गुरू सेवा संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अरविंद भाई मफतलाल को श्रद्धांजलि अर्पित की थी और जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से मुलाकात कर उनकी 3 पुस्तकों का विमोचन किया था। अब इस बार पीएम का सतना दौरा राजनीतिक और चुनावी है। माना जा रहा है कि पीएम की चुनावी सभा न केवल सतना विधानसभा सीट समेत जिले की सभी सातों सीटों बल्कि आसपास के जिलों की सीटों पर भी भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगी।

 

6. दिल्ली के बाद मुंबई का एयर पलूशन भी दे रहा टेंशन, महाराष्ट्र से लेकर मोदी सरकार तक हुई एक्टिव

दिल्ली (Delhi) में बीते कई सालों से एयर पलूशन (air pollution) टेंशन (tension) दे रहा है। कई बार AQI का लेवल 500 के पार (Many times AQI level crosses 500) पहुंचता है और दिवाली (Diwali) के आसपास राजधानी में सांसों का संकट गहरा (severe respiratory distress) हो जाता है। लेकिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Financial capital Mumbai) में भी कई सालों से एयर पलूशन बढ़ रहा है। इस साल तो वहां कई दिन काफी खराब AQI रहा, जहां आमतौर पर हवा साफ ही रहती है। ऐसे में महाराष्ट्र से लेकर केंद्र सरकार तक ऐक्टिव हो गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से जल्दी ही मुंबई में एक टीम भेजी जाएगी, जो वहां वायु पलूशन की स्थिति को समझेगी और उससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों का जायजा लेगी। मोदी सरकार (Modi government) की ओर से पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार को एक लेटर भेजा गया था, जिसमें उसने राज्य से पूछा था कि पलूशन से निपटने के लिए क्या कदम उठाए गए। सितंबर और अक्टूबर के महीने में मुंबई की एयर क्वॉलिटी काफी खराब रही है। यहां आमतौर पर AQI 100 से कम ही रहा करता था, लेकिन पिछले दिनों यह आंकड़ा 150 से 200 तक पहुंच गया। इसके चलते मुंबइकरों को भी सेहत की चिंता सताने लगी है। खासतौर पर सांस की बीमारी वाले मरीजों, हार्ट के मरीजों को परेशानी आती है।

 


 

7. दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, नेपाल था केंद्र

दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में भूकंप के तेज झटके (strong earthquake shocks) महसूस किए गए हैं. इससे कुछ दिन पहले भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. हालिया आंकड़ों की मानें तो बीते चार दिनों में दूसरी बार धरती हिली है. रिक्टर स्केल (richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई. जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल ही था. दिल्ली (Delhi) के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh district of Uttarakhand) में भी महसूस किए गए हैं भूकंप के तेज झटके. 4 बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया है. इससे पहले शुक्रवार देर रात भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी. जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे भूकंप के झटके लगे. भूकंप का केंद्र नेपाल था. वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्‍वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं.

 

8. PM मोदी ने की ईरान के राष्ट्रपति से बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी (Iranian President Seyed Ebrahim Raisi) से बात की। इस दौरान इस्राइल-हमास जंग (Israel-Hamas war) को लेकर चर्चा की गई। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईरान के राष्ट्रपति से बात की। इस दौरान पश्चिम एशिया में कठिन हालात और इस्राइल-हमास संघर्ष पर विस्तार से चर्चा हुई। आतंकवादी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की जान का नुकसान गंभीर चिंता का विषय है। तनाव बढ़ने से रोकना, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करना और शांति, स्थिरता की शीघ्र बहाली इस वक्त सबसे अहम है। हमने चाबहार बंदरगाह सहित हमारे द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का स्वागत किया।

 


 

9. AAP का बड़ा ऐलान- गिरफ्तार होने पर भी CM बने रहेंगे केजरीवाल, जेल में होगी कैबिनेट बैठक

दिल्ली सरकार (Delhi government) में मंत्री आतिशी (Minister Atishi) ने सोमवार को ऐलान किया कि गिरफ्तार होने पर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ही रहेंगे. अरविंद केजरीवाल की विधायकों के साथ आयोजित बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच जा रहे हैं, लोग खुद यह बात कहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के साथ ज्यादती हो रही है. इसीलिए आज सब विधायकों ने सीएम से आग्रह किया (requested the CM) है कि वे भले जेल चले जाएं, लेकिन सीएम वे ही रहेंगे, क्योंकि उन्हें दिल्लीवालों ने चुना है. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री आतिशी ने कहा कि यदि सीएम अरविंद केजरीवाल (Kejrival) को जेल भेजा जाता है तो हम कोर्ट से परमिशन लेकर जेल में ही कैबिनेट मीटिंग (Cabinet meeting) करेंगे. उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि वह हमारे प्रस्ताव पर पार्षदों से चर्चा करेंगे और पंजाब के विधायकों (MLAs of Punjab) से भी राय लेंगे.

 

10. MP में कांग्रेस को बड़ा झटका! नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के भाई भाजपा में शामिल

एक ओर मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh on November 17) के लिए मतदान होना है, दूसरी ओर बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) में दल-बदल का खेल अब भी जारी है. ताजा मामला मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ गोविंद सिंह से जुड़ा हुआ है. उनके चचेरे भाई शैलेंद्र सिंह टप्पे (Shailendra Singh Tappe) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. लहार विधानसभा सीट पर इसे कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. शैलेंद्र सिंह (टप्पे) ने चुनाव प्रचार के बीच भोपाल पहुंच कर केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के सामने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. अचानक इस तरह कांग्रेस छोड़कर उनके बीजेपी में शामिल होने से क्षेत्र की राजनीति में हलचल मच गई है.

Share:

Next Post

146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार 'टाइम आउट' हुए एंजलो मैथ्यूज

Mon Nov 6 , 2023
नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) में बांग्लादेश टीम (bangladesh team) ने इतिहास रच दिया है. उसने हार का सिलसिला तोड़ते हुए वर्ल्ड कप में पहली बार श्रीलंका को रौंदा है. यह मुकाबला सोमवार (6 नवंबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. […]