खेल बड़ी खबर

146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार ‘टाइम आउट’ हुए एंजलो मैथ्यूज

नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) में बांग्लादेश टीम (bangladesh team) ने इतिहास रच दिया है. उसने हार का सिलसिला तोड़ते हुए वर्ल्ड कप में पहली बार श्रीलंका को रौंदा है. यह मुकाबला सोमवार (6 नवंबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. यह मैच बांग्लादेश ने 3 विकेट से जीत लिया है.

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 280 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम ने 7 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए नजमुल हुसैन शंतो ने 90 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 82 रन बनाए. शाकिब और शंतो ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 149 गेंदों पर 169 रनों की पारी खेली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने पहले तीन विकेट जल्दी गंवा दिए, मगर इसके बाद असलंका और सदीरा समराविक्रमा की पारी से श्रीलंका ने वापसी की. इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज ‘टाइम आउट’ हुए, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है. पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है. 146 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की खेल भावना नहीं दिखाने को लेकर आलोचना की जा रही है.


25वें ओवर में सदीरा समराविक्रमा के आउट होने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए थे. एंजलो मैथ्यूज के हेलमेट में समस्या थी, जिस वजह से उनके स्ट्राइक लेने में देरी हुई. मैथ्यूज के पास पहले गेंद को फेस करने के लिए दो मिनट का समय था लेकिन उससे ज्यादा देर हो गई, जिसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील की.

हेलमेट में समस्या की वजह से मैथ्यूज को स्ट्राइक लेने में देरी हुई, जिसके बाद अंपायर और मैथ्यूज के बीच कुछ तीखी बातचीत भी देखने को मिला. मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब से बात की और अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपील वापस लेने से इनकार कर दिया और श्रीलंका के बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा, अंपायर ने इसे लेकर काफी देर तक आपस में चर्चा की और उसके बाद मैथ्यूज को आउट करार दिया गया. हालांकि इस फैसले को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. एंजलो मैथ्यूज क्रीज पर पहुंच चुके थे और स्ट्राइक लेने से ठीक पहले उनके हेलमेट में समस्या हुई थी. उन्होंने दो मिनट से पहले स्ट्राइक भी ले लिया था, मगर इसके बाद भी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.

Share:

Next Post

प्रदूषण से कैंसर के बढ़ते खतरों को रोकने की चुनौती

Tue Nov 7 , 2023
– डॉ. रमेश ठाकुर आमजन में अक्सर यह धारणा रही है कि कैंसर मुख्यतः तंबाकू, खैनी-गुटखा या शराब के सेवन से ही होता है। पर, कैंसर अब इन वजहों तक सीमित नहीं रहा। इस खतरनाक बीमारी ने बड़ा विस्तार ले लिया है। अब प्रदूषण के चलते भी कैंसर काफी संख्या में होने लगा है। वायु […]