बड़ी खबर व्‍यापार

जुलाई की तुलना में अगस्त माह में विमान यात्रियों की संख्या में 25 फीसदी की वृद्धि

नई दिल्ली। साख निर्धारक एजेंसी इक्रा की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई, 2020 की तुलना में अगस्त माह में विमान यात्रियों की संख्या की संख्या 25 फीसदी बढ़कर करीब 26 लाख पर पहुंच गई है।

इक्रा की जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल अगस्त की तुलना में यात्रियों और उड़ानों की संख्या अब भी बेहद कम है, लेकिन इस साल जुलाई के मुकाबले इसमें अच्छी प्रगति हुई है। घरेलू मार्गों पर यात्रियों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंच गई। हालांकि, यह अगस्त 2019 से 77 फीसदी कम है।

रिपोर्ट के मुताबिक उड़ानों की संख्या जुलाई 2020 की तुलना में 27 फीसदी बढ़ने के बावजूद पिछले साल अगस्त के मुकाबले 67 फीसदी कम है। भरी सीटों का अनुपात गत जुलाई के 55 फीसदी से बढ़कर अगस्त में 63 फीसदी पर पहुंच गया है, जो अगस्त 2019 में 85.1 फीसदी रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मंगलवार का राशिफल

Tue Sep 8 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.45, ऋतु – वर्षा आश्विन कृष्ण पक्ष षष्ठी, मंगलवार, 08 सितम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]