बड़ी खबर

14 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. अमेरिका में गन कल्चर का कहर जारी, अंधाधुंध फायरिंग में पांच लोगों की मौत

अमेरिका (America) में एक बार फिर हथियारों का कहर देखने को मिला है. यहां के नॉर्थ कैरोलिना में अंधाधुंध फायरिंग (indiscriminate firing) हुई है. जिसमें अब तक पांच लोगों के मौत की खबर सामने आई है. साथ ही एक पुलिसकर्मी के भी मारे जाने की जानकारी है. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. साथ ही हमलावर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. फिलहाल पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है. अमेरिकी एजेंसियों (US agencies) की तरफ से बताया गया है कि हमलावर अचानक भीडभाड़ वाले इलाके में आया और उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. सामने जो भी दिखा उसे गोली मारने की कोशिश की. इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई और कुछ घायल भी बताए जा रहे हैं. वहीं हमलावर की एक गोली वहां मौजूद पुलिसकर्मी (policeman) को भी लगी, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई. फिलहाल हमलावर (Attacker) से पूछताछ की जा रही है.

 

2. कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः अशोक गहलोत ने किया खड़गे का समर्थन

महज तीन दिनों के बाद कांग्रेस (Congress) अपना नया अध्यक्ष (new president) चुनने जा रही है। फिलहाल, इस रेस में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का नाम है। इससे पहले राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) का कांग्रेस प्रमुख बनना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन राज्य में हुई राजनीतिक उथल-पुथल ने सारे समीकरण ही बदल दिए। कहा जा रहा है कि गहलोत अब राजस्थान की गद्दी पर बने रहने के लिए मेहनत कर रहे हैं। सवाल उठता है कि उनका फेवरेट कौन है और वह किसे प्रमुख बनते देखना चाहते हैं? खुद उन्होंने ही ट्वीट के जरिए इसका जवाब दिया है। गुरुवार को ही गहलोत ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह खड़गे का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे साहब पार्टी के बहुत ही अनुभवि व्यक्तित्व के धनी हैं। जो व्यक्ति लगातार 9 चुनाव विधानसभा के और 2 चुनाव लोकसभा के जीते हों, आज राज्यसभा के अंदर नेता प्रतिपक्ष हैं। आप सोच सकते हैं कि 50 साल से अधिक का अनुभव आज जिंदगी में हो गया…।’ साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि वह भी खड़गे के प्रस्तावक बने हैं।

 

3. रूस ने यूक्रेन के माइकोलीव पर बरसाई मिसाइलें, ईरानी ड्रोन से कीव पर किए हमले, बड़ी इमारतें ध्वस्त

गुरुवार को जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) के चार क्षेत्रों के विलय पर निंदा कर रही थी, वहीं रूसी सेना यूक्रेनी माइकोलीव शहर (Mykolaiv city) पर मिसाइलों (missiles) की बौछार कर रही थी। उसने यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास के क्षेत्रों पर गुरुवार तड़के ईरान (Iran) निर्मित कामिकेज ड्रोन (drone) से भी हमले किए। कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा, हमला कीव के नजदीकी क्षेत्रों में हुआ, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कोई हताहत हुआ या नहीं। सोमवार को पूरे देश में बड़े पैमाने पर हुए रूस के घातक हमलों के बाद गुरुवार को लगातार चौथी सुबह हवाई हमले का संकेत देने वाले सायरन की आवाज सुनाई दी। यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो तिमोशेंको ने ‘टेलीग्राम’ पर कहा कि क्षेत्र में अहम बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया गया है। उधर, यूक्रेन के दक्षिणी मोर्चे पर जारी लड़ाई के बीच माइकोलीव शहर में रातभर हुई गोलाबारी के चलते पांच मंजिला इमारत नष्ट हो गई। क्षेत्रीय मेयर ऑलेक्जेंडर सिएनकोविच ने कहा कि इमारत की ऊपरी दो मंजिलें एक ही हमले में पूरी तरह से नष्ट हो गईं। इसके बाद शेष इमारत मलबे में तब्दील हो गई। इस बीच, यूक्रेन ने भी रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों को दोबारा अपने अधिकार में लेने के लिए जवाबी कार्रवाई की।

 


 

4. मॉस्को से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, 400 यात्री थे सवार

मॉस्को (moscow) से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या एसयू 232 में गुरुवार रात बम होने की सूचना मिली। शुक्रवार तड़के लगभग 3.20 बजे यह विमान आईजीआई (Aircraft IGI) के रनवे संख्या 29 पर उतरा। जहां फ्लाइट से 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर को उतारा गया। इसके बाद विमान की जांच की गई जिसमे कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि विमान की जांच की जा रही है और तहकीकात जारी है। जानकारी के अनुसार, रात को 11.30 बजे दिल्ली पुलिस को एक फोन आया। जिसमें बताया गया कि मॉस्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम है। इसके बाद सभी एजेंसियों को अलर्ट (Alert to agencies) किया गया। विमान के तड़के 3.30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होते ही सभी यात्रियों के बैग और सामान की चेकिंग की गई। फ्लाइट (flight)को भी चेक किया गया। रेस्क्यू टीम भी आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची। अभी तक की जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। इसलिए माना जा रहा है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत होगी।

 

5. निर्मला सीतारमण FMCBG की बैठक में हुईं शामिल, अंतरराष्ट्रीय कर नियम को लेकर कही यह बात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने वाशिंगटन डीसी में चल रहे जी20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (FMCBG) की बैठक में दूसरे दिन भाग लिया। यह बैठक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक (WB) की सलाना बैठक से इतर हुई। वित्त मंत्रालय ने बताया कि वित्त मंत्री सीतारमण ने बैठक में बुनियादी ढांचे, निवेश और अंतरराष्ट्रीय कर-निर्धारण को लेकर अपनी बात रखी। सीतारमण ने निजी क्षेत्र की भागीदारी का लाभ उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही समावेशी और गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए उप-राष्ट्रीय स्तर पर धन जुटाने को लेकर भी बात की। वित्त मंत्रालय ने आगे बताया कि दो-स्तंभ समाधान (Two Pillar Solution) पर, वित्त मंत्री ने बातचीत और क्षमता निर्माण को प्राथमिकता देने के लिए सभी अधिकार-क्षेत्रों से साझेदारी का आह्वान किया।

 

6. हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, नहीं होगी शिवलिंग की कार्बन डेटिंग, कोर्ट ने खारिज की अपील

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi in Uttar Pradesh) में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के सर्वे में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर जिला जज वाराणसी ए.के विश्वेश की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच यानी कार्बन डेटिंग से संबंधित याचिका को ठुकरा दिया है. हिंदू पक्ष की ओर से ये याचिका दायर की गई थी कि बिना क्षति पहुंचाए कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करवाई जाए, जिसे वाराणसी जिला जज ने खारिज कर दिया है. दरअसल 16 मई को ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग के मुद्दे पर चार वादी महिलाओं ने बिना क्षति पहुंचाए कार्बन डेटिंग की मांग की थी. वहीं इस मामले में जवाब देने के लिए अंजुमन इंतजमिया मसाजिद कमेटी ने कोर्ट समय मांगा था. मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि कार्बन डेटिंग नहीं की जानी चाहिए. यह शिवलिंग नहीं एक फव्वारा है. इसका पता नहीं लगाया जा सकता है.

 


 

7. 90 हजार से ज्यादा मृतकों के खाते में जा रही थी पेंशन, पंजाब सरकार लेने जा रही ये एक्शन

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सामाजिक सुरक्षा विभाग के माध्यम से बुजुर्गों, विधवाओं, आश्रित बच्चों और दिव्यांगजनों की पेंशन संबंधी एक सर्वे करवाया है. सर्वे में सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों ने 90,248 मृतकों की पहचान की है, जिनके खाते में पेंशन भेजी जा रही थी. सर्वे के बाद मृतक लोगों के खातों में पेंशन भेजनी बंद कर दी गई है. सरकार ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि मृतक लोगों के खातों में पड़ी आवंटित राशि को 21 अक्टूबर तक वापस सरकार के खाते में जमा करने की व्यवस्था की जाए ताकि सरकार को वित्तीय नुकसान न हो और इस राशि को जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा सके. पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि बीते 4 अगस्त को उन्होंने विभाग के जिला अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी. मीटिंग के दौरान उन्होंने जिला अधिकारियों को हिदायत की थी कि बुढ़ापा पेंशन, विधवा और बिना आश्रय प्राप्त औरतों, आश्रित बच्चों और दिव्यांगजनों के लिए वित्तीय सहायता स्कीम के मृत हो चुके लाभार्थियों की पहचान की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी मृतक लाभार्थी के खाते में पेंशन न भेजी जाए, जिसके बाद विभाग ने एक सर्वे कराने का निर्णय लिया था.

 

8. Infosys बनी देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी, नतीजों के बाद स्टॉक में तेजी का असर

दूसरी तिमाही (second quarter) के नतीजों के बाद स्टॉक में आई तेजी की वजह से इंफोसिस बाजार मूल्य के हिसाब से देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. कंपनी ने आज एचयूएल को पीछे छोड़ते हुए ये स्थान हासिल किया है. कंपनी के मुताबिक सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़ गया है. वहीं आय में भी 23 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. ईटी के मुताबिक कंपनी के आय और मुनाफे के आंकड़े बाजार के अनुमानों के मुकाबले बेहतर रहे हैं. इसके बाद स्टॉक में तेजी देखने को मिली है. स्टॉक में आज तेजी देखने को मिली है. पिछले बंद स्तर 1419.75 के मुकाबले स्टॉक आज 1494 के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है. आज के कारोबार में स्टॉक में 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. जिसके बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़त के साथ 6.2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. स्टॉक का एक साल का उच्चतम स्तर 1954 और साल का निचला स्तर 1355 था. स्टॉक में पिछले काफी समय से दबाव देखने को मिल रहा था. यूरोप और अमेरिका में मंदी के संकेतों का कंपनी के कारोबार पर असर पड़ने की आशंका से स्टॉक में बिकवाली देखने को मिल रही थी. हालांकि बेहतर नतीजे के बाद आज फिर से स्टॉक बढ़ा है.

 


 

9. T20 World Cup 2022: मोहम्मद शमी टीम इंडिया में शामिल, बुमराह की जगह ली

टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बुमराह की जगह टीम इंडिया के मेन स्क्वाड में जगह मिली है. बता दें जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे और अब शमी को उनकी जगह मौका मिला है. मोहम्मद शमी भी खराब फिटनेस की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थी लेकिन उन्हें कोविड-19 हो गया जिसके चलते वो सीरीज में नहीं खेल पाए. मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी फिट नहीं हुए और अब वो टी20 स्क्वाड में शामिल कर लिए गए हैं. इससे पहले शमी को स्टैंड बाय खिलाड़ियों में रखा गया था लेकिन बुमराह की चोट ने उन्हें मेन स्क्वाड में जगह दिला दी है.

 

10. सौरव गांगुली के बाद BCCI को लगेगा 955 करोड़ का झटका, जानिए कैसे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) अपने मसलों के कारण इस वक्त चर्चा में है. फिलहाल मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बोर्ड से छुट्टी होने के कारण BCCI खबरों में बनी हुई है. गांगुली को सही काम नहीं करने के कारण बोर्ड में दोबारा अध्यक्ष नहीं चुनने की बातें सामने आई हैं. अब इन सबके बीच खुद भारतीय बोर्ड (Indian board) मुश्किल में फंस गया है जहां उसे 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान होने वाला है. असल में मामला है अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI world cup) का. ठीक एक साल बाद अक्टूबर-नवंबर में BCCI भारत में वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगी. अब विश्व कप की मेजबानी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से कई शर्तों में सबसे अहम होती है टैक्स पर राहत. ICC की यही शर्त BCCI के गले की फांस बनी हुई है. ICC ने पहले ही भारतीय बोर्ड को कहा था कि टूर्नामेंट की मेजबानी तभी संभव होगी अगर कमाई पर टैक्स राहत मिलेगी.

Share:

Next Post

बदल रहे पुतिन के तेवर, कहा- नए हमलों की जरूरत नहीं, यूक्रेन को नष्ट करना उद्देश्य नहीं

Fri Oct 14 , 2022
अस्ताना: रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. इस युद्ध में जहां यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. तो वहीं यूक्रेन का दावा है कि उसने भी रूस को करारा जवाब दिया है. दोनों देशों के दावे भले ही कुछ भी हों, लेकिन इस जंग में […]