बड़ी खबर

21 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. Rajasthan: अशोक गहलोत ने खुद को घोषित किया CM Face? कांग्रेस भी हैरान…

राजस्थान (Rajasthan Assembly Election 2023) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) को असल जिंदगी के साथ-साथ राजनीति का भी जादूगर कहा जाता है. वह जानते हैं कि किस रणनीति के तहत कांग्रेस (Congress) उनकी बात सुनेगी और उनके मन की करेगी. इसी का एक उदाहरण पार्टी आलाकमान को देखने को भी मिल गया, जब अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) ने कांग्रेस (Congress) के फैसला लेने से पहले ही खुद को अगला मुख्यमंत्री चेहरा घोषित (Ashok Gehlot Declares Himself CM Face) कर दिया। दरअसल, अशोक गहलोत लगातार कहते आ रहे हैं कि वो सीएम नहीं रहना चाहते लेकिन इस बार उन्होंने यही बात कुछ ऐसे तरीके से कही कि कांग्रेस नेतृत्व भी देखता रह गया. राजस्थान की जनता ये जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि अगर राजस्थान में कांग्रेस वापस आती है तो सीएम फेस कौन होगा? अब अशोक गहलोत ने बिना पार्टी की सहमति के ही अपनी ओर से इसका फाइनल जवाब दे दिया. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते, लेकिन यह कुर्सी उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं है और न ही छोड़ेगी. जबकि पार्टी ने अभी तक उन्हें सीएम का दावेदार घोषित नहीं किया है।

 

2. Israel ने गाजा में 100 ठिकानों पर की बमबारी, Hamas के शीर्ष कमांडर को मार गिराया

इस्राइल (Israel Hamas War) ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास (Hamas) के 100 से अधिक ठिकानों को निशाना ( Bombing on 100 targets) बनाया है। इसमें उसके टनल और हथियारों के डिपो शामिल हैं। इस्राइल के हवाई हमले में हमास का एक और शीर्ष कमांडर मबदुह शालबी (Hamas top commander Mabduh Shalabi killed) भी मारा गया है। इस्राइल ने साफ कर दिया है कि गाजा पट्टी में हमास के नेतृत्व और उसके सैन्य क्षमता को पूरी तरह से खत्म करने के बाद उसका अभियान पूरा हो जाएगा। रक्षामंत्री योव गैलेंट (Defense Minister Yoav Gallant) ने कहा कि गाजा पट्टी पर नियंत्रण की उसकी कोई योजना नहीं है। इस्राइली सेना (Israeli army) ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी अभियान चलाकर 5 बच्चों समेत 13 फलस्तीनियों को मार गिराया। शालाबी समुद्र के रास्ते इस्राइल के खिलाफ आतंकी हमलों में शामिल था। उसे हमास के एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर में निशाना बनाया गया। वहीं, गाजा पट्टी में जमीनी हमले से पहले इस्राइली सेना ने लेबनान से लगने वाली सीमा पर अपने सबसे बड़े शहर किर्यत शमोना को खाली करने का आदेश दिया है। इस्राइल को हिज्बुल्ला की तरफ से हमले की आशंका है। इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा पर हमले के लिए तीन चरणों की रूपरेखा तैयार की गई है। पहला चरण वर्तमान सैन्य अभियान है जिसका उद्देश्य हमास के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है। दूसरा चरण कम आक्रामक होगा, इसमें जहां-तहां से उठने वाले प्रतिरोध को खत्म किया जाएगा।

 

3. ISRO की अंतरिक्ष में बड़ी छलांग, गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट ने सफलतापूर्वक भरी उड़ान

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के महत्वकांक्षी गगनयान मिशन (Gagnayaan Mission) के तहत पहले मानव रहित उड़ान परीक्षण में आई तकनीकी खामी को दुरुस्त करते हुए 10 बजे इसे सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया. इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने इस सफल लॉन्चिंग की जानकारी देते हुए कहा, ‘मुझे टीवी-डी1 मिशन की सफल उपलब्धि की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. इस मिशन का उद्देश्य एक परीक्षण वाहन के माध्यम से गगनयान कार्यक्रम के लिए चालक दल को ले जाने की प्रणाली का प्रदर्शन करना था.’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह क्रू मॉड्यूल एक मैक तक चला गया, जो ध्वनि की गति से थोड़ा ऊपर है और क्रू एस्केप सिस्टम के कार्य करने के लिए एक निरस्त स्थिति की शुरुआत की. क्रू एस्केप सिस्टम ने क्रू मॉड्यूल को वाहन से दूर ले लिया और बाद में टच-डाउन सहित संचालन किया. इसके बाद इसने समुद्र में बहुत अच्छी तरह से काम पूरा किया और हमारे पास इस सबकी पुष्टि के लिए डेटा है…’ इससे पहले इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में बताया, ‘गगनयान के टीवी-डी1 लॉन्च को रोकने के कारण की पहचान करके उसे ठीक कर लिया गया. प्रक्षेपण सुबह 10 बजे करने की योजना है.’ वहीं इसरो चीफ एस सोमनाथ ने गगनयान की पहली उड़ान परीक्षण को टालने की जानकारी देते हुए कहा था कि परीक्षण यान का प्रक्षेपण आज नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा, ‘इंजन प्रणोदन सामान्य तरह से नहीं हो पाया है. हमें पता लगाना होगा कि क्या गलती हुई है, यान सुरक्षित है. जल्द ही विश्लेषण के बाद बताया जाएगा कि किस कारण स्वचालित प्रक्षेपण में बाधा आई.’

 


 

4. PM मोदी चुनावी राज्यों में ताबड़-तोड़ रैलियों को संबोधित करेंगे, पांच राज्यों में कुल 35 रैलियों का है कार्यक्रम

केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) ने देश के पांच राज्यों में चुनावों (elections in five states) की घोषणा कर दी है. बीजेपी (BJP) की तरफ से इन चुनाव के पोस्टर व्बॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Poster Boy Prime Minister Narendra Modi) बनाए गए हैं. खबरों के मुताबिक पीएम मोदी पांच राज्यों में कुल मिलाकर 34 से 35 रैलियां कर सकते हैं. इनमें से मध्यप्रदेश में कुल 11 रैलियां राजस्थान में 10 रैलियां, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 6-6 रैलियां और मिजोरम में एक रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार चुनावी राज्यों का दौरा (visit to electoral states) कर रहे हैं. इसी क्रम में वह शनिवार (21 अक्टूबर 2023) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर हैं. हालांकि पीएम मोदी यहां पर किसी सियासी रैली को संबोधित करने नहीं जा रहे हैं बल्कि वह सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह को मनाने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

 

5. राजस्थान में बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी, 83 नामों का ऐलान; वसुंधरा के भी नाम की घोषणा

राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने अपने कई बड़े नेताओं के नामों का भी ऐलान किया है. पार्टी ने झालरा पाटन विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) को टिकट दिया है. सतीश पुनिया को अंबेर से उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 10 महिला, 15 अनुसूचित जनजाति और 10 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पार्टी ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाली ज्योति मिर्धा को भी टिकट दिया है. मिर्धा को नागौर से उम्मीदवार बना गया है. वहीं पार्टी ने नाथद्वारा से विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट दिया है. इस लिस्ट में वसुंधरा राजे को अपनी ही सीट से टिकट दिया गया है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को तारानगर से उम्मीदवार बनाया गया है. वो चूरू से विधायक थे. हालांकि तारानगर से भी वो चुनाव लड़ चुके हैं तो पार्टी ने एक बार फिर से उन्हें तारानगर से ही किस्मत आजमाने के लिए भेज दिया है. पार्टी ने चित्तोड़गढ़ से मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह का टिकट काट दिया है और उनकी जगह नरपत सिंह राजवी को पार्टी ने चित्तोड़गढ़ से टिकट दिया है.

 

6. MP Election: विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तीसरी सूची जारी, जानें किसे कहां से मिला मौका?

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची (third list) जारी कर दी है। इस सूची में प्रदेश की 30 सीटों से उम्मीदवार शामिल हैं। इंदौर-5 (Indore) से विनोद त्यागी और उज्जैन उत्तर से विवेक यादव को टिकट दिया गया है।

 


 

7. मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगे नितिन गडकरी, 26 अक्टूबर को राजनाथ सिंह इंदौर में करेंगे रोड शो

25 अक्टूबर को नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और 26 अक्टूबर को राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मध्यप्रदेश का दौरा (Madhya Pradesh tour) करेंगे। इस दौरान जनसभा (public meeting) के साथ रोड शो (road show) निकाला जाएगा। नितिन गडकरी 25 अक्टूबर को नरसिंहपुर आएंगे। वहां प्रहलाद पटेल के नामांकन में शामिल होंगे। वहीं, 26 अक्टूबर को राजनाथ सिंह इंदौर आएंगे। राजनाथ सिंह का इंदौर में रोड शो होगा। वहां वो कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के नामांकन में शामिल होंगे।

 

8. भाजपा की MP की पाँचवी लिस्ट जारी, इंदौर 3 से गोलू शुक्ला; 5 से महेंद्र हाडिया और महू से उषा ठाकुर

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 92 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित (declared candidate) किए गए हैं। बीजेपी अब तक 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब केवल 2 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित होने बाकि हैं। इंदौर-3 से मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया है। उनकी जगह राकेश शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है।

 


 

9. महबूबा मुफ्ती फिलिस्तीन के समर्थन में, कहा- ‘दुनियाभर के देश इजरायल पर दवाब डालकर रुकवाएं युद्ध’

इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध (Israel and Hamas war) हर रोज भीषण होता जा रहा है। इस युद्ध के दौरान भारत में भी दो पक्ष हो गए हैं। कुछ लोग इजरायल का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन इसमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हमास जैसे क्रूर आतंकवादी संगठन का पक्ष ले रहे हैं। भारत में फिलिस्तीन के पक्ष में कई रैलियां भी निकाली गई हैं। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी पार्टी प्रेसिडेंट महबूबा मुफ्ती ने अपने पार्टी ऑफिस से एक प्रदर्शन रैली निकाली। इस रैली में सैकड़ो कार्यकर्ता हुए शामिल। इस रैली में महबूबा ने हातून में फिलिस्तीन का झंडा लिए दुनिया के सभी मुल्कों से निवेदन किया इजराइल के खिलाफ दबाव डालकर सीजफायर करवाएं। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपने पार्टी के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फलस्तीनी झंडे और इजरायली हमले में मारे गए बच्चों के फोटो हाथ में लेकर लाल चौक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने इजरायल के विरुद्ध कई नारे भी लगाए।

 

10. पूरे विश्व में जमी हुई है भारत की धाक, ग्वालियर में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि आज भारत सफलता की जिस ऊंचाई पर है, वह अभूतपूर्व है और पूरे विश्व में भारत की धाक (India’s glory) जमी हुई है. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को भारत चंद्रमा पर वहां पहुंचा, जहां अब तक कोई देश नहीं पहुंच पाया था. वे यहां ग्वालियर के किले (Gwalior Fort) पर स्थित सिंधिया स्कूल (Scindia School) के 125वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. वे लगभग ढाई घंटे वहां रुके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे वायु सेवा के एयरपोर्ट पर उतरे और वहां कुछ मिनट रुकने के बाद 4:55 पर वायु सेवा के हेलीकॉप्टर से ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर स्थित सिंधिया स्कूल पहुंचे. प्रधानमंत्री शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक का समय सिंधिया स्कूल परिसर में ही बिताया. ग्वालियर किले पर बनाए गए हेलीपैड पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सिंधिया स्कूल की गवर्निंग बॉडी के सदस्यों ने उनकी अगवानी की. PM मोदी ने कहा, पहले सैटेलाइट सिर्फ सरकार बनाती थी या विदेश से मंगवाती थी, हमने स्पेस सेक्टर को आप जैसे युवाओं के लिए खोल दिया है. हमने डिफेंस सेक्टर को आप जैसे युवाओं के लिए खोल दिया है. आपको मेक इन इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाना है. हमेशा आउट ‘ऑफ द बॉक्स’ सोचिए” PM मोदी ने कहा, “आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. आज भारत ग्लोबल फिनटेक एडॉप्शन रेट में नंबर 1 पर है.

Share:

Next Post

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बुरी तरह हराया

Sat Oct 21 , 2023
नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (one day world cup 2023) में साउथ अफ्रीका (South Africa) अपनी बेहतरीन फॉर्म में है. टीम ने अपने चौथे मुकाबले में शनिवार (21 अक्टूबर) इंग्लैंड को 229 रनों के अंतर से बुरी तरह हराया है. यह वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) […]