बड़ी खबर

PM मोदी चुनावी राज्यों में ताबड़-तोड़ रैलियों को संबोधित करेंगे, पांच राज्यों में कुल 35 रैलियों का है कार्यक्रम

नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) ने देश के पांच राज्यों में चुनावों (elections in five states) की घोषणा कर दी है. बीजेपी (BJP) की तरफ से इन चुनाव के पोस्टर व्बॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Poster Boy Prime Minister Narendra Modi) बनाए गए हैं. खबरों के मुताबिक पीएम मोदी पांच राज्यों में कुल मिलाकर 34 से 35 रैलियां कर सकते हैं. इनमें से मध्यप्रदेश में कुल 11 रैलियां राजस्थान में 10 रैलियां, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में 6-6 रैलियां और मिजोरम में एक रैली को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों लगातार चुनावी राज्यों का दौरा (visit to electoral states) कर रहे हैं. इसी क्रम में वह शनिवार (21 अक्टूबर 2023) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर हैं. हालांकि पीएम मोदी यहां पर किसी सियासी रैली को संबोधित करने नहीं जा रहे हैं बल्कि वह सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह को मनाने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.


सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पीएम मोदी
पीएमओ के मुताबिक वह स्कूल में एक बहुद्देश्यीय खेल परिसर का शिलान्यास करेंगे और इसका वार्षिक पुरस्कार विशिष्ट पूर्व छात्रों और शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को प्रदान करेंगे. मोदी इस अवसर पर उपस्थित लोगों को भी संबोधित करेंगे. सिंधिया स्कूल की स्थापना ग्वालियर के तत्कालीन रजवाड़े ने 1897 में की थी और यह ऐतिहासिक ग्वालियर किले के ऊपर स्थित है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सिंधिया राजघराने के वंशज हैं और वह मध्यप्रदेश के एक प्रमुख नेता हैं. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने ने गुरुवार को विश्वास जताया था कि मध्यप्रदेश के मतदाता पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह विधानसभा चुनाव में भी उन्हें सीधा समर्थन देंगे और डबल इंजन की सरकार चुनेंगे. राज्य के लोगों को संबोधित एक पत्र में, मोदी ने कहा कि उनका हमेशा मध्यप्रदेश के साथ विशेष जुड़ाव रहा है और यही कारण है कि जनता ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाते हुए उन्हें असीमित स्नेह दिया.

Share:

Next Post

राजस्थान में बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी, 83 नामों का ऐलान; वसुंधरा के भी नाम की घोषणा

Sat Oct 21 , 2023
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने अपने कई बड़े नेताओं के नामों का भी ऐलान किया है. पार्टी ने झालरा पाटन विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje […]