बड़ी खबर

9 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

1. उत्तराखंड : हरियाणा की स्कूल बस 150 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, बच्चों समेत 7 की मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand) के नैनीताल (Nainital) में हरियाणा की एक स्कूल बस हादसे (Hisar School Bus Accident) का शिकार हो गई. हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत (7 people died) हो गई है, स्कूली बच्चे और शिक्षक शामिल हैं. घटना के बाद रात को रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया. 21 घायलों को रेस्क्यू (Rescue of 21 injured) कर अस्पताल भेजा गया है. दरअसल, नैनीताल से हरियाणा वापस लौटते समय कालाढूंगी नैनीताल (Nainital School Bus accident) मार्ग पर यह हादसा हुआ था। नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर शाम सवा सात बजे जिम कॉर्बेट म्यूजियम तिराहे से करीब 13 किमी पहले हिसार हरियाणा के पर्यटकों की एक बस करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चे, पांच महिलाओं समेत सात की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए। बस में 28 लोग सवार थे। रेस्क्यू के दौरान मंगोली गांव के इंदर पत्थर की चपेट में आने से घायल हो गया। पोस्टमार्टम के लिए सभी के शव हल्द्वानी भेजे गए हैं। सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा समेत एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू में जुटे हैं। हिसार के न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल आर्यनगर हिसार के शिक्षक स्कूल बस में परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे। बस में 28 लोग सवार थे जबकि, दूसरे वाहन में अंग्रेजी के शिक्षक अनिल कुमार समेत चार लोग सवार थे। अनिल ने बताया कि वे दो दिन पहले घूमने आए थे। लौटते समय यह हादसा हुआ। खबर लिखे जाने तक 19 घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में लाया गया।

 

2. इजरायल और हमास के बीच जंग जारी, अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत

इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच लगातार बमबारी हो रही है. एक ओर इजरायली सेना (Israeli army.) ने लड़ाकू विमान (fighter planes) से हमास के ठिकानों पर बमबारी (Bombing of Hamas positions) की तो दूसरी तरफ हमास की ओर से भी ताबड़तोड़ रॉकेटों (Blazing rockets) की बारिश हुई. हालांकि, इजरायल के आयरन डोम ने कई रॉकेटों को आसमान में ही तबाह कर दिया. ये आग, ये धमाके ना जाने अब तक कितनी इमारतों को तबाह कर चुके हैं. इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत (More than 1100 people have died) हो चुकी है। हमास के ताबड़तोड़ रॉकेट हमलों के बाद इजरायल का ऐक्शन भी जारी है। खबर है कि इजरायल की सेना ने हमास के खिलाफ भी अब हमले तेज करने की तैयारी कर ली है। इधर, इजरायल को अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी साथ मिल गया है। आंकड़े बता रहे हैं कि इस संघर्ष में अब तक 600 से ज्यादा इजरायली नागरिक और हमास में 500 जान गंवा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र में इज़राइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि इजरायल को स्वयं की रक्षा के लिए दृढ़ता प्रदान की जानी चाहिए। विश्व के अन्य देशों से मदद चाहिए। इजरायल निर्दोषों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी समूह और इजरायल के लोकतांत्रिक राज्य के बीच किसी भी झूठी अनैतिक तुलना को स्वीकार नहीं करेगा। इजरायल हमास पर भारी कीमत वसूल करेगा ताकि जो हमने देखा वह कभी दोबारा न हो। हमने अतीत में कठिनाइयों का सामना किया है। हमने हमेशा अपनी चुनौतियों पर विजय पाई है और आज भी इससे कुछ अलग नहीं होगा। इजराइल जवाबी हमला करेगा और इजराइल विजयी होगा।

 

3. हमास ने बनाया महिलाओं को बंधक, वॉर रूम ने कहा- दुष्कर्म को युद्ध के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया

फलस्तीन की आतंकी संगठन हमास (Palestinian terrorist organization Hamas) ने शनिवार को गाजा पट्टी से इस्राइल की तरफ बड़े पैमाने पर रॉकेट लॉन्च किया था, जिसमें 600 से भी इस्राइली नागरिकों की मौत हो गई, तो वहीं 2000 के करीब घायल हुए हैं। इस्राइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने बताया कि गाजा पट्टी में हमास ने कई इस्राइली नागरिकों को बंधक बनाकर रखे हुए हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस्राइल वॉर रूम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हमास ज्यादातर महिलाओं को बंधक बनाया हुआ है। इस बात की पुष्टि पहले ही हो रखी है कि हमास के आतंकी दुष्कर्म को युद्ध के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इन बर्बर लोगों के लिए यहां कोई दया नहीं होनी चाहिए।’ कई इस्राइली नागरिकों ने हमास आतंकियों द्वारा अपहरण हुए अपने परिजनों की तस्वीरें भी शेयर किए हैं। लापता लोगों के परिवारवालों को अपना सामान पुलिस स्टेशनों में सौंपने के लिए कहा गया है, जिससे की डीएनए सैंपल लिया जा सकें।

 


 

4. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे, आचार संहिता लागू

केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) ने मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर एक ही साथ वोटिंग होगी, चुनाव आयोग ने एमपी में वोटिंग के लिए 17 नवंबर का दिन तय किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि मिजोरम में सबसे पहले चुनाव करवाए जाएंगे. मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होने वाली है. इन सभी के नजीते 3 दिसंबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में दो फेज में वोटिंग करवाई जाएगी. इसमें पहले फेज में 7 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि दूसरे फेज की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इन राज्यों में कुल 16.14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

 

5. CWC की बैठक के बाद राहुल गांधी बोले- ‘कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय गणना करवाएंगे, बीजेपी पर बनाएंगे दबाव’

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की सोमवार (9 सितंबर) को बैठक हुई. इसके बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हमने सर्वसम्मित से सीडब्ल्यूसी (CWC) की मीटिंग में जातीय जनगणना (caste census) पर सहमति जताई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा जातीय जनगणना को लेकर हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में आगे बढ़ेंगे. इसको लेकर हम बीजेपी पर भी दवाब बनाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल ज्यादातर दल जातिगत जनगणना के साथ है.

 

6. MP Election: तारीखों के एलान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- मध्य प्रदेश ही नहीं पांचों राज्यों में बनाएंगे सरकार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीखों के एलान के साथ ही तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रदेश सहित पांचो राज्य (five states) के लोग भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपना आशीर्वाद देंगे. दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे थे. वहीं चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की औपचारिक रूप से घोषणा किए जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि मध्य प्रदेश सहित सभी पांच राज्यों के मतदाता जो कि भगवान स्वरूप होते हैं, वह मतदाता भारतीय जनता पार्टी के विकास और प्रगति देश के वर्चस्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति जन सेवा की भावना को देखते हुए पूर्ण आशीर्वाद देगा. मैं दिल की गहराइयों से मध्य प्रदेश की जनता और पांचो प्रदेश की जनता की ओर से यह कामना करता हूं.” केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सिंधिया ने कहा, “चुनाव आयोग जो भी निर्णय लेगा हम उसका पालन करेंगे क्योंकि लोकतंत्र में सबसे बड़ा दान मतदान होता है. और इस और मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रदेश सहित पांचो राज्य के लोग भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देंगे.”

 


 

7. विधानसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में बीजेपी के 57 प्रत्याशियों की सूची जारी, बुधनी से लड़ेंगे शिवराज

आखिरकार भाजपा (BJP) ने अपनी परंपरा तोड़ते हुए 57 उम्मीदवारों (57 candidates) की चौथी सूची श्राद्ध पक्ष (Shraddha Paksha) में जारी कर ही दी। इस सूची के नवरात्रि के पहले दिन आने की संभावना नजर आ रही थी। सूची पर नजर डाली जाए तो इसमें वर्तमान विधायकों (current MLAs) को टिकट (Ticket) दिया गया है, जिसमें इंदौर (Indore) की तीन सीट भी शामिल है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 से रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola), चार से मालिनी गौड़ (Malini Gaur) और संवेर से तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं अब विधानसभा 3, 5 और महू का फैसला होना है। इस सूची में उज्जैन से मोहन यादव भी रिपीट किए गए हैं तो देवास से गायत्री पवार भी विधायक का चुनाव लड़ेंगी।

 

8. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 41 उम्मीदवारों को उतारा मैदान में

विधानसभा चुनावों (assembly elections) को लेकर जहां इलेक्शन कमीशन (election commission) ने सोमवार को तारीखों की घोषणा की। वहीं इसी के 4 घंटे के भीतर ही बीजेपी (BJP) ने मध्य़प्रदेश , छत्तीसगगढ़ और राजस्थान के उम्मीदवारों को नामों की घोषणा कर दी है। राजस्थान (Rajasthan) की बात करे तो बीजेपी की ओर से पहली लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में 41 सीटों की घोषणा (Announcement of 41 seats) की गई है। पार्टी ने मध्यप्रदेश के प्रयोग को राजस्थान में भी दोहराया है और 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा गया है। सांसद दीया कुमारी को विद्याधरनगर से टिकट दिया गया है। सांसद बालकनाथ को तिजारा से उतारा गया है। राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

 


 

9. जम्मू-कश्मीर में चुनाव न होने पर भड़के उमर अब्दुल्ला, निर्वाचन आयोग से पूछे तीखे सवाल

निर्वाचन आयोग (Election Commission) की ओर से सोमवार को देश के 5 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 5 राज्यों की विधानसभा चुनाव का आगाज 7 नवंबर से होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। हालांकि, आयोग की ओर से जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा न किए जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भड़क गए हैं। जम्मू-कश्मीर में चुनाव की चर्चा न होने पर भड़के उमर अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग से कई तीखे सवाल किए। उन्होंने कहा कि आयोग को जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हमें बताएं कि इसका कारण क्या है? क्या स्थिति इतनी खराब है कि चुनाव नहीं कराए जा सकते? अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर के लोगों को जवाब देना होगा कि वे उन्हें लोकतंत्र से दूर क्यों रख रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जवाब दिया है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और एक साथ होने वाले अन्य चुनावों को देखते हुए यह निर्णय सही समय पर लिया जाएगा।

 

10. कांग्रेस ने किया फिलिस्तीन का समर्थन करने का ऐलान, CWC में प्रस्ताव पास

इजरायल और फिलिस्तीन (Israel and Palestine) चरमपंथी संगठन हमास (extremist organization hamas) के बीच चल रहे युद्ध को लेकर देश में भी राजनीतिक पारा चढ़ता (political temperatures rising) नजर आ रहा है. गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजरायल की ओर से किए जा रहे लगातार हमलों के बीच कांग्रेस ने फिलिस्तीन का समर्थन (support palestine) करने का ऐलान किया है. सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (Congress Working Committee meeting) में अंतिम समय पर इसे लेकर एक प्रस्ताव भी पास किया गया. इससे पहले भी कांग्रेस कई बार खुले तौर पर फिलिस्तीन का समर्थन कर चुकी है. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly elections in five states) से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (Congress Working Committee meeting in Delhi) बुलाई थी. इसमें आगामी चुनावों से लेकर चर्चा होनी थी. चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची और अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की गई. बैठक में अंत में फिलस्तीन के लोगों के समर्थन में प्रस्ताव पास किया गया, इसमें कहा गया है कि वहां की जमीन, स्वशासन ओर आत्मसम्मान और जीवन के अधिकारों के लिए कांग्रेस फिलिस्तीन के प्रति अपने समर्थन को दोहराती है.

Share:

Next Post

टिकिट की घोषणा होते ही विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस पर साधा निशाना, ट्वीट कर कहा डिप्रेशन में है कांग्रेस

Mon Oct 9 , 2023
इंदौर। अपने टिकिट (Ticket) की घोषणा होते ही भाजपा विधायक रमेश मेंदोला (BJP MLA Ramesh Mendola) ने कांग्रेस (Congress) पर तीखा हमला बोल दिया है। एक ट्विट (Tweet) कर मेंदोला ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ (Kamalnath) जी दोनो सच में बहुत डिप्रेशन (depression) में है। इसी चक्कर में कमलनाथ जी ये तय नहीं कर […]