बड़ी खबर

17 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. Birthday Special: खुद को बेहद अनुशासित रखते हैं PM मोदी, 3 मिनट की देरी से पहुंचने पर भी मांगी थी माफी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन है। वह आज 73 साल के हो गए। पीएम मोदी के बारे में कहा जाता है कि वह व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में खुद को काफी अनुशासित (disciplined) रखते हैं। कई मौके पर इसके उदाहरण भी देखने को मिले हैं। गुजरात (Gujarat) बीजेपी के नेता कश्यप शुक्ला ने मोदी स्टोरी के जरिए प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। एक कार्यक्रम में जब वह सिर्फ तीन मिनट की देरी से पहुंचे तो वहां उन्होंने आयोजकों और कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों से माफी मांगी थी। कश्यप शुक्ला बताते हैं, ‘यह बात 35-40 साल पुरानी है, जब नरेंद्र भाई गुजरात में पार्टी के महासचिव थे। नरेंद्र भाई संगठन में कैसे काम करते थे, इसके बारे में मैंने नजदीक से जाना है और उन्हें पहचाना है। 1992 की बात है। गुजरात के राजकोट में पार्टी की एक बैठक हुई थी। महासचिव (General Secretary) होने के नाते नरेंद्र भाई इस बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे थे। बैठक में शामिल होने वाले सभी लोग रात में ही राजकोट पहुंच गए थे। नरेंद्र भाई सुबह जल्दी उठकर सड़क के रास्ते अहमदाबाद से राजकोट आ रहे थे। उस समय कोई बड़ी गाड़ी नहीं थी। वह मारूती की छोटी सी स्टीम कार लेकर राजकोट आ रहे थे। नरेंद्र भाई को बैठक स्थल पर पहुंचाने की जिम्मेदारी मेरी थी।’

 

2. 22 देशों में मौजूद लुलु ग्रुप इंदौर में भी खोलेगा विशाल मॉल

लुलु ग्रुप एक मल्टीनेशनल कम्पनी है (Lulu Group a multinational company), जिसका मुख्यालय आबुधाबी (Headquarters Abu Dhabi) में है। दुनिया के 22 देशों में लुलु ग्रुप के विशाल शॉपिंग मॉल और सुपर मार्केट (Huge Shopping Mall & Super Market) मौजूद हैं, वहीं देश में कोच्चि और लखनऊ (Kochi and Lucknow) में भी इस ग्रुप ने मॉल खोले हैं। अब इंदौर सहित एक दर्जन शहरों में लुलु ग्रुप मॉल लाना चाहता है। इंदौर में इसके लिए उपयुक्त जमीन की तलाश की जा रही है। योजना 140 स्थित प्रतिष्ठित स्कूल की लगभग 15 एकड़ जमीन के सौदे की भी चर्चा रियल इस्टेट कारोबारियों के बीच जमकर है। मगर फिलहाल इस सौदे की अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

3. देश को विकसित अर्थव्यवस्था बनाने में बैंकों की भूमिका काफी अहम होगी: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) की 75वीं सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा, कि हमारे पास करने के लिए बहुत कुछ है. बैंकिंग सेक्टर को अमृत काल की सेवा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें यह देखना होगा कि हम बढ़ते भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कैसे खुद को बेहतर बना सकते हैं. इस अवसर पर शुक्रवार 16 सितंबर को वित्त मंत्री (FM Nirmala Sitharaman) ने बैंकों से अपील किया कि वह अगले 25 सालों में भारत की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने के रणनीतियों के बारे में सोचें और इकोनॉमी की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करें. आगे उन्होंने कहा कि बैंकों को आने वाले समय में कहीं अधिक बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना होगा क्योंकि देश 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रयास शुरू कर चुका है. आगे वित्त मंत्री ने बताया कि अगर भारत को अगले 25 सालों में तेज गति से विकास करना है तो बैंकों को उत्प्रेरक की भूमिका निभानी चाहिए.

 


 

4. PM मोदी बोले- आज मां के पास नहीं जा सका, देश की माताओं का मिला आशीर्वाद

मध्य प्रदेश के करहल (Karahal of Madhya Pradesh) में एक स्वयं सहायता समूह (Self help group) के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं अपनी मां से मिलने नहीं जा सका, लेकिन देश की माताओं का आशीर्वाद आज मुझे मिला है. पीएम ने कहा कि श्योपुर और करहल के लोगों को आज 8 चीतों की जिम्मेदारी सौंपने आया हूं. कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कोई कार्यक्रम नहीं रहता है तो मैं सोचता हूं अपनी माँ के पास जाऊं उनके चरण छू लूं और इस बार मैं अपनी माँ के पास तो नहीं जा पाया, लेकिन आज लाखों माताओं-बहनों ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है. मेरे लिए बहुत खुशी की बात है.’

 

5. तेजस्वी यादव की बढ़ीं मुश्किलें, CBI ने जमानत रद्द करने की मांग की, ये है केस

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. IRCTC घोटाला मामले में सीबीआई ने राउस एवेन्यू कोर्ट में उनके खिलाफ अर्जी दाखिल की. सीबीआई ने इस मामले में उन्हें दी गई जमानत को रद्द करने की मांग की है. इस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी यादव को नोटिस भी जारी कर दिया. जांच एजेंसी ने साल 2018 में आईआरसीटीसी टेंडर घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों पर चार्जशीट दाखिल की थी. उस वक्त माना जा रहा था कि इस मामले की वजह से तेजस्वी के राजनीतिक करियर के शुरुआती दौर में ही ग्रहण लग सकता है. जिस वक्त सीबीआई ने ये चार्जशीट दाखिल की थी उस वक्त लालू पहले ही चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे थे और उनका एम्स में इलाज चल रहा था. बता दें, साल 2004 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के दो होटलों को आईआरसीटीसी को ट्रांसफर किया गया था.

 

6. बंगाल में पढ़ाई के दौरान स्कूल में जोरदार धमाका, ब्लास्ट से उड़ गई छत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक स्कूल में जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट से स्कूल की छत उड़ गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना नॉर्थ 24 परगना जिले के टीटागढ़ में हुई। बताया जाता है कि जिस वक्त यह धमाका हुआ, स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। छत के ऊपर हुए इस धमाके से वहां दहशत फैल गई। वहीं धमाके से छत भी उड़ गई, हालांकि किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस हादसे के पीछे किसका हाथ है। वहीं यह भी जांच हो रही है कि स्कूल की छत पर बम पहले से रखा था या फिर किसी ने यहां पर बम फेंका है। वहीं बम फटने की इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में भी काफी ज्यादा दहशत है, क्योंकि यह स्कूल घनी बस्ती में स्थित है।

 


 

7. लाइन तोड़कर महारानी एलिजाबेथ के ताबूत की तरफ दौड़ा शख्स, गिरफ्तार

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के ताबूत को लोगों द्वारा दी श्रद्धांजलि दिए जाने के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप है कि यह लाइन तोड़कर जबरन ताबूत के पास जाने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। शनिवार को संसदीय अधिकारियों ने बताया कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस बीच लाइन में खड़ा एक शख्स अचानक सभी को पीछे छोड़ते हुए ताबूत के पास आने की कोशिश करने लगा। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने ऐक्शन लिया और तुरंत उस व्यक्ति को दबोच लिया। फर्श पर उसे लेटाकर काबू में लिया गया और फिर कार्यक्रम से बाहर ले गए। फिलहाल उससे ऐसा करने के पीछे के कारण को लेकर पूछताछ की जा रही है। यह सुरक्षा में भारी चूक का मामला है।

 

8. LAC के पास चीन ने किया था बड़ी इमारत का निर्माण, सैटेलाइट तस्वीर में खुलासा

पूर्वी लद्दाख के गोगरा हॉट स्प्रिग्स क्षेत्र (Gogra Hot Springs Region of Eastern Ladakh) से भारत और चीनी सैनिक 12 सितंबर को पूरी तरीके से पीछे हट गए थे. अब खबर है कि चीनी सैनिक गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार अपने कब्जे वाले स्थान से 3 किलोमीटर पीछे हट गए हैं. सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात की जानकारी सामने आई है. हालांकि इन तस्वीरों में बफर या नो मैन्स लैंड की सीमा नहीं दिखाई गई है. केवल चीनी सैनिकों की पॉजिशन पर फोकस किया गया है. इस तस्वीर में डिसइंगेजमेंट से पहले और बाद की स्थिति दिखाई गई है. 12 अगस्त, 2022 की डिसइंगेजमेंट के पहले की तस्वीर से पता चलता है कि चीनी सेना ने एलएसी के पार एक बड़ी इमारत का निर्माण किया था, जो उस क्षेत्र के पास था जहां 2020 में चीनी घुसपैठ से पहले भारतीय सेना गश्त करती थी. ये इमारत खाइयों से घिरी हुई थी और जो पैदल सेना और मोर्टार की स्थिति के लिए बनाई गई थी.

 


 

9. इस कंपनी ने बनाई हवा में उड़ने वाली बाइक, जानिए कीमत और स्पीड

यूं तो अक्सर आपने सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कई बाइक को देखा होगा और चलाया भी होगा. आज के दौर में मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक्स आ रही हैं. जो लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, लेकिन अब जल्दी ही बाजार में उड़ने वाली बाइक आने वाली है. ये सुनकर आप चौंक गए होंगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है. दरअसल, जापान की एक कंपनी (japan company) ने हवा में उड़ने वाली बाइक बनाने का कारनामा कर दिया है. यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में उड़ सकती है. इस बाइक का वजन करीब 300 किलो है और यह उड़ते समय करीब 100 किलो का वजन ले जा सकती है. जापान की स्टार्टअप कंपनी AERWINS टेक्नोलॉजी ने इसे बनाया है और इसका नाम ‘Xटूरिज्मो (XTURISMO)’ होवरबाइक है. अमेरिका के ड्रेट्रायट में ऑटो शो चल रहा है, इसी ऑटो शो में इस बाइक को पेश किया गया है. अभी इस बाइक का बड़े लेवल पर प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है. यह बाइक पेट्रोल से चलती है और अभी एक बार में 30-40 मिनट तक ही उड़ान भर सकती है.

 

10. PM मोदी ने जन्मदिन के मौके पर लांच की नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आज यानि 17 सितम्बर को जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी (National Logistics Policy) को लांच किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये विकसित भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम (important step) है। उन्होंने आगे कहा कि नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी भारत में रसद पारिस्थितिकी तंत्र (logistics ecosystem) की दक्षता बढ़ाने के लिए एक व्यापक प्रयास है। ऐसे में नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी सभी सेक्टर्स के लिए नई ऊर्जा लेकर आई है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए कहा कि आज मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर होते भारत की गूंज हर तरफ है। भारत एक्सपोर्ट के बड़े लक्ष्य ना केवल तय कर रहा है, बल्कि उन्हें पूरे भी कर रहा है। इसके अलावा भारत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है।

Share:

Next Post

स्कूली बच्चों को घर छोड़ने जा रही जीप पलटी, 18 घायल

Sat Sep 17 , 2022
बैतूल। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही एक जीप अनियंत्रित (jeep uncontrolled) होकर पलट गई। इस हादसे में जीप में सवार 18 बच्चे घायल हो गए। राहगीरों की मदद से बच्चों को जीप से बाहर निकाला गया और शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य […]