बड़ी खबर

PM मोदी बोले- आज मां के पास नहीं जा सका, देश की माताओं का मिला आशीर्वाद

करहल: मध्य प्रदेश के करहल में एक स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं अपनी मां से मिलने नहीं जा सका, लेकिन देश की माताओं का आशीर्वाद आज मुझे मिला है. पीएम ने कहा कि श्योपुर और करहल के लोगों को आज 8 चीतों की जिम्मेदारी सौंपने आया हूं.

कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कोई कार्यक्रम नहीं रहता है तो मैं सोचता हूं अपनी माँ के पास जाऊं उनके चरण छू लूं और इस बार मैं अपनी माँ के पास तो नहीं जा पाया, लेकिन आज लाखों माताओं-बहनों ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है. मेरे लिए बहुत खुशी की बात है.’


पीएम मोदी ने कहा कि ‘कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का सौभाग्य मिला है. दूर देश से मेहमान आए हैं. इन चीतों के सम्मान में ताली बजाइए. मैं मध्य प्रदेश और देश के लोगों को बधाई देता हूं.’

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ‘देश की बेटियां कभी किसी से पीछे नहीं रही हैं. मध्य प्रदेश में जल परियोजनाओं का समूह हाथ में है. हमारा लक्ष्य है कि हर ग्रामीण परिवार अभियान से जुड़े. स्वयं सहायता अभियान से कई बहनें जुड़ी हैं. हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिला उद्यमियों के लिए नई संभावनाएं पैदा करने के लिए लगातार काम कर रही है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ के जरिए हम हर जिले से स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजारों तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.’

Share:

Next Post

पेट की गैस बेचकर फेमस हुई थी महिला, महारानी एलिजाबेथ को दी श्रद्धांजलि

Sat Sep 17 , 2022
डेस्क: कुछ वक्त पहले अमेरिका (American) की एक महिला (woman) ने सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब बिजनेस (business) के जरिए तहलका मचा दिया था. अमेरिकन रिएलिटी शो ’90 Day Fiancé’ से चर्चा में आईं स्टेफनी मैटो (Stephanie Matto) ने जितना टीवी पर नजर आकर नहीं कमाया उससे कहीं ज्यादा वो एक अजीबोगरीब काम (weird jobs) […]