बड़ी खबर

25 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. सुरक्षा एजेंसियां PFI के खिलाफ बना रही ठोस रणनीति, इस बार लग सकता है Ban

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) (Popular Front of India-PFI) पर प्रतिबंध (Sanctions) की कवायद वर्ष 2017 से चल रही है। लेकिन अभी तक उसे प्रतिबंधित नहीं कर पाने की एक बड़ी वजह एजेंसियों (security agencies) का एकमत होना नहीं है। इस बार विभिन्न एजेंसियां समन्वित और संयुक्त (coordinated and joint action) तरीके से कार्रवाई कर रही हैं, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि कोई सख्त फैसला लिया जा सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि विदेशी फंडिंग सहित, देश विरोधी गतिविधियों में इस धन के उपयोग सहित कई गंभीर आरोप पीएफआई पर लगे हैं। एजेंसियां डोजियर के आधार पर एक ठोस योजना तैयार कर रही हैं जिसके आधार पर भविष्य में संगठन की गतिविधियों पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।

 

2. शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Bat Programme) में अहम घोषणा की है. पीएम मोदी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) का नाम शहीद भगत सिंह के नाम (Name of Shaheed Bhagat Singh) पर करने का ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 25 सितंबर को देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक और महान सपूत दीनदयाल उपाध्‍याय (Deen Dayal Upadhyay) का जन्‍मदिन मनाया जाता है. किसी भी देश के युववा जैसे-जैसे अपनी पहचान और गौरव पर गर्व करते हैं, उन्‍हें मौलिक विचार और दर्शन उतने ही आकर्षित करते हैं। उन्‍होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्‍याय के विचारों की सबसे बड़ी खूबी यही रही है कि उन्‍होंने अपने जीवन में विश्‍व के बड़े उथल-पुथल को देखा था. वह विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने थे. इस मौके पर उन्‍होंने इंडियन साइन लैंग्‍वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर का भी उल्‍लेख किया, जिसकी स्‍थापना वर्ष 2015 में की गई थी. साथ ही पीएम ने हाल में में नामीबिया से लाए गए चीतों का भी उल्‍लेख किया।

 

3. Ankita Bhandari Murder Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लोगों ने श्रीनगर हाईवे किया जाम

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में आज रविवार को भी लोगों को गुस्सा (angry people) फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem report) को सार्वजनिक करने की मांग रखकर श्रीनगर नेशनल हाईवे (Srinagar National Highway) पर जाम लगा दिया। इससे पहले अंकिता के पिता और भाई ने अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग की थी। प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। आरोप लगाया कि सरकार ने साक्ष्य मिटाने के लिए रातोंरात ही वनंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया था। अंकिता के भाई अजय भंडारी का आरोप है कि अंकिता को नदी में फेंकने से पहले उसके साथ मारपीट भी गई थी।

 


 

4. मेघालय में 18 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त, 134 लोग गिरफ्तार

मेघालय (Meghalay) ने भी अन्य पूर्वोत्तर राज्यों (Eastern states) की तरह नशीले पदार्थों (drugs) के खिलाफ जंग (War) छेड़कर चार महीनें में 18.33 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की दवाएं (medicines) जब्त कीं। इनमें 134 ड्रग तस्करों (smugglers) को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक(DGP) लज्जा राम बिश्नोई ने बताया कि मेघालय पुलिस ने राज्य भर (Across the state) में ड्रग्स के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है, जो बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ 443 किलोमीटर की सीमा (Border) साझा करता है। उन्होंने मीडिया को बताया कि राज्य पुलिस, मादक द्रव्य विरोधी कार्य बल और विशेष शाखा संयुक्त रूप से अवैध मादक पदार्थों के व्यापार और खतरे को रोकने के लिए समन्वित तरीके से काम कर रही है। पुलिस प्रमुख के अनुसार जब्त नशीले पदार्थों में 3.62 किलोग्राम हेरोइन, 4500 किलोग्राम गांजा और 150 ग्राम अफीम शामिल है। बिश्नोई ने कहा कि 134 मादक पदार्थों के तस्करों में से 123 मेघालय के हैं और 11 असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश के हैं।

 

5. पाकिस्तान में बाढ़ ने मचाई तबाही, 1600 से ज्यादा की मौत, भुखमरी और महंगाई की भी पड़ रही मार

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में बारिश दोहरी मार बन रही है. विनाशकारी बाढ़ से अब हालात और खराब होते नजर आ रहे हैं. अब तक बाढ़ (Flood ) से 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों में जलजनित बीमारियों (diseases) का खतरा बढ़ गया है. पानी की आपूर्ति बाधित है. बाढ़ के कारण देश को 40 अरब डॉलर से ज्यादा का आर्थिक नुकसान (economic loss) हो सकता है. एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. पाकिस्तान में हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. भुखमरी और महंगाई की मार झेल रहे पाक के लिए उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति ने मानवीय मदद की गुहार लगाई है. एससीओ समिट के दौरान बाढ़ के हालातों के बारे में बोलते हुए खुद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) भावुक नजर आए थे. उन्होंने इसे पाकिस्तान के लिए अब तक के सबसे खराब हालातों में से एक बताया था.

 

6. कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः शशि थरूर को झटका, गहलोत के समर्थन में आए केरल सांसद मुरलीधरन, कही ये बात

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (congress president election) की लड़ाई रोचक होती जा रही है। सांसद शशि थरूर (MP Shashi Tharoor) और राजस्थान के मुख्यंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) के बीच मुकाबला हो सकता है। थरूर ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। जयपुर में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें राजस्थान में नए मुख्यमंत्री और गहलोत के इस्तीफे की घोषणा हो सकती है। इस बीच पार्टी के कई नेता गहलोत को नेहरू-गांधी परिवार का वफादार (Nehru-Gandhi family loyalist) बताते हुए उनके समर्थन में सामने आए हैं। केरल के कांग्रेस सांसद कन्नोथ मुरलीधरन ने कहा है, “कांग्रेस सांसद थरूर पार्टी प्रमुख का चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि सोनिया गांधी ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी यह चुनाव लड़ सकता है।” गहलोत के जीतने की संभावना की तरफ इशारा करते हुए मुरलीधरन ने कहा, “अशोक गहलोत ने खुले तौर पर कहा कि वह नेहरू-गांधी परिवार का समर्थन करते हैं। ऐसे में अगर वह नामांकन करते हैं तो हमारा वोट अशोक गहलोत को ही जाएंगे। वह एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं और इस पद को संभालने के लिए एक सक्षम व्यक्ति हैं।” उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व करेंगे, लेकिन वह आधिकारिक पद नहीं लेंगे।”

 


 

7. फिल्‍म Thank God के विरोध में उतरी कायस्थ महासभा, अजय देवगन समेत कई के खिलाफ दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद इटावा समेत देश भर में अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ में भगवान चित्रगुप्त (Lord Chitragupta) के किरदार को मजकिया ढंग से पेश करने पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिफरी हुई है. इसे लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) समेत फिल्म से जुड़े कई लोगों पर उत्तर प्रदेश के इटावा में भी खासा विरोध करते हुए ई एफआईआर सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इटावा (All India Kayastha Mahasabha Etawah) इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र रायजादा ने ऑन लाइन एफआईआर दर्ज कराई है. नरेंद्र रायजादा (Narendra Raizada) की शिकायत पर नामी फिल्म अभिनेता अजय देवगन समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. रायजादा बताते हैं कि फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Film “Thank God”) में भगवान चित्रगुप्त को ‘विदूषक’ के रूप में कैरेक्टराइज करने और अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर नाराजगी जताते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने मामला दर्ज कराया है.

 

8. अशोक गहलोत के समर्थन में उतरे समर्थक, कहा अध्‍यक्ष के साथ CM की कुर्सी भी संभाले!

राजस्थान के मुख्‍यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ऐलान कर दिया (Announced) कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ूंगा (I will Contest for the post of Congress President) । उसी समय कयास लगाए जा रहे है कि क्‍या राजस्‍थान सीएम की कुर्सी अशोक गेहलोत छोड़ेंगे। इन्‍हीं सबके बीच कांग्रेस विधायक दल (Congress Legislature Party) की एक बैठक आज जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के आवास पर होने वाली है। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एसआईसीसी) के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल (General Secretary KC Venugopal) ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए प्रभारी महासचिव अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बता दें, एक सप्ताह के भीतर कांग्रेस विधायक दल की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले 20 सितंबर को बैठक हुई थी, हालांकि बैठक से पहले सीएम के समर्थक भी मैदान में उतर आए हैं।

 


 

9. अंकिता भंडारी हत्याकांड: अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए परिजन

अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के परिजन आखिरकार अंतिम संस्कार (Funeral) को तैयार हो गए हैं। बिटिया का अब पैतृक घाट आईटीआई (Ancestral Ghat ITI) में अंतिम संस्कार किया जाएगा। रविवार शाम को पुलिस बल और प्रदर्शनकारियों (Police Forces and Protesters) की भारी भीड़ की मौजूदगी में अंकिता के शव को मोर्चरी से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस (Ambulances) से अंकिता के शव को पैतृक घाट ले जाया गया। भारी संख्या में ग्रामीण भी एंबुलेंस के साथ घाट की ओर चले। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर रविवार को श्रीनगर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। सुबह से ही मोर्चरी में डटे आक्रोशित लोगों को जब प्रशासन की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक न करने व परिजनों के लिए मुआवजा व नौकरी की ठोस व्यवस्था करने को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिला तो लोगों ने प्रात: 11 बजे मोर्चरी के बाहर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

 

10. इंदौर में सरकारी नौकरी के लिए हजारों युवा तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले

इंदौर (Indore) में नौकरी के लिए सत्याग्रह कर रहे हजारों युवा (thousands of youth) रविवार को हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। पैदल मार्च (foot march) से एबी रोड का यातायात (AB Road traffic) भी डायवर्ट करना पड़ा। बड़ी संख्या में पुलिस जवान (police personnel) भी साथ चल रहे थे। यह छात्र सरकारी नौकरियों में भर्ती की मांग को लेकर 22 सितंबर से दीनदयाल उपवन के सामने सत्याग्रह (satyagraha) कर रहे हैं। यह सत्याग्रह नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले हो रहा है। 21 सितंबर से शुरू हुआ है 28 सितंबर तक चलेगा। सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू करने, रिक्त पदों के लिए लोक सेवा आयोग और व्यापमं के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने, बेरोजगारी भत्ता देने, संविदा भर्ती और आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर यह छात्र सत्याग्रह कर रहे हैं।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में PFI को लेकर अलर्ट, भोपाल-उज्जैन में RSS कार्यालयों की बढ़ाई गई सुरक्षा

Sun Sep 25 , 2022
भोपाल: हाल ही में देशभर में PFI के ठिकानों पर छापेमार (guerrilla) कार्रवाई हुई थी. जिसमें 100 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं (party workers) को गिरफ्तार किया गया था. अब हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस मध्य प्रदेश में संघ कार्यालयों (Union Offices in Madhya Pradesh) की सुरक्षा बढ़ा रही है. उज्जैन प्रशासन (Ujjain Administration) […]