मध्‍यप्रदेश

CM शिवराज ने धूप में खड़े होकर भाषण क्यों दिया

झाबुआ। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) झाबुआ और अलीराजपुर जिले (Jhabua and Alirajpur districts) के दौरे पर थे। झाबुआ के कार्यक्रम में सीएम ने मंच से जनता को धूप में खड़े देखा तो खुद भी मंच से उतर कर नीचे आ गए और धूप में खड़े होकर भाषण दिया। सीएम ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं (government schemes) का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी ली। जिले में एक अन्य सभा को संबोधित करने के दौरान सीएम को जनता ने करड़ावद राशन की दुकान से राशन न मिलने की शिकायत (Complaint) की। इस पर सीएम ने झाबुआ के डीएसओ एमके त्यागी को जिले से हटाने और सरकारी काम में लापरवाही की जांच के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं, राहुल गांधी जी, भारत तोड़ा किसने..? 1947 में भारत के दो टुकड़े किसने किए? जल्दी सत्ता प्राप्त करने की चाह में स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश के विभाजन को स्वीकार किया। अगर देश को तोड़ने का पाप किसी के सिर पर है तो वह कांग्रेस पार्टी है। सीएम ने कहा कि अब वो कह रहे हैं, “भारत जोड़ो यात्रा” लेकिन अभियान चल रहा है कांग्रेस छोड़ो जहां देखो वहां लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं। यह कांग्रेस कई गुटों में बंट चुकी है।


सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गुंडे, बदमाश, अपराधी, माफिया अब किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। एक एसपी ने बच्चों से बदतमीजी की थी। यहां के बच्चे थाने गए थे। बच्चों ने अपने सुरक्षा की बात कही थी तो उन बच्चों को अपशब्द कहे थे। जैसे ही मैंने सुना, एक क्षण की देर नहीं लगाई एसपी को सस्पेंड कर दिया। अगर कोई भी गड़बड़ करने वाला होगा। सीएम ने कहा कि कलेक्टर की मुझे तीन-चार दिन पहले शिकायत मिली थी। आज मैं साफ कर देना चाहता हूं, जनता के बीच में जनता को तंग करने वाला, भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी हो, मामा छोड़ेगा नहीं।

Share:

Next Post

25 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

Sun Sep 25 , 2022
1. सुरक्षा एजेंसियां PFI के खिलाफ बना रही ठोस रणनीति, इस बार लग सकता है Ban पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) (Popular Front of India-PFI) पर प्रतिबंध (Sanctions) की कवायद वर्ष 2017 से चल रही है। लेकिन अभी तक उसे प्रतिबंधित नहीं कर पाने की एक बड़ी वजह एजेंसियों (security agencies) का एकमत होना नहीं […]