बड़ी खबर

9 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. नीरज चोपड़ा का लाजवाब प्रदर्शन बरकरार, डायमंड लीग ट्रॉफी जीत रचा नया इतिहास

भारतीय सुपरस्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Athlete Neeraj Chopra) ने अपना लाजवाब प्रदर्शन जारी रखते हुए डायमंड लीग ट्रॉफी (Diamond League Trophy) अपने नाम कर ली है। इस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक इस ट्रॉफी पर कब्जा किया और वह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले देश के पहले एथलीट बन गए हैं। इससे पहले 2017 और 2018 में नीरज ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, मगर तब वह टॉप 5 से भी बाहर रहे थे। मगर इस बार नीरज ने इतिहास रचा। नीजर की डायमंड लीग फाइनल में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। फाइनल का आगाज उन्होंने फाउल के साथ किया था और वह लिस्ट में सबसे नीचे थे। मगर, अगले ही प्रयास में नीरज ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक पहला स्थान हासिल किया। नीजर ने इसके बाद तीसरे प्रयास में 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका।

 

2. दिल्ली : आजाद मार्केट में गिरी निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत, 5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली (Delhi) के आजाद मार्केट इलाके (azad market area) में एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत (four storey building) गिर गई है. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में 5 मजदूर फंसे हैं. वहीं, दो लोगों के घायल (Injured) होने की खबर है. इसके गिरने की कॉल सुबह 8:50 पर मिली थी, जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू की टीम पहुंच चुकी है. आजाद मार्केट इलाके के शीश महल में बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. वह बिल्डिंग अचानक गिर गई. इसमें कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. अब तक 2 मजदूरों के जख्मी होने की खबर है.

 

3. हिमाचल: ट्रैकिंग के लिए निकले 4 टूरिस्ट लापता, खोजी अभियान शुरु

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ट्रैकिंग के लिए पर्यटकों (tourists) के लापता होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, किन्नौर के बाद अब कुल्लू में 6 ट्रैकर लापता हुए हैं। लापता ट्रैकर्स की तलाश के लिए प्रशासन और अन्य लोगों का दल रवाना किया गया है, रेस्क्यू दल (rescue team) में कुल्लू पुलिस के जवान भी शामिल हैं। कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह ने चारों ट्रैकर्स (all four trackers) के लापता होने की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के ट्रैकर्स का एक दल कुल्लू के मलाणा में देऊं रत्नी टिब्बा की ट्रैकिंग के लिए निकला था, इस दल में एक कुक सहित कुल सात लोग शामिल थे, कुक के साथ दो ट्रैकर्स तो मलाणा पहुंच गए लेकिन चार लोग लापता है। कुल्लू जिला प्रशासन ने अटल बिहारी वाजपेई माउंटनियरिंग ट्रेनिंग संस्थान मनाली और लोकल रेस्क्यू दल जरी की टीम बनाकर मौके क लिए रवाना की है, जो कि इन ट्रैकर्स की तलाश कर रही है।


 

4. भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मजबूत बना रहा अमेरिका, कैसे जानिए

अमेरिका (US) कब कैसे फैसला ले कहा नहीं जा सकता है। इसी तरह F-16 लड़ाकू विमानों को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान Pakistan) की मदद का फैसला किया है। अब भारत के पूर्व राजनयिक ने अमेरिका के इस कदम पर चिंता जाहिर की है। कहा जा रहा है कि अमेरिका अब पाकिस्तान (Pakistan) को भारत की बराबरी करने में मदद कर रहा है, हालांकि, अमेरिकी पक्ष इसके तार आतंकवाद विरोधी (anti terrorism) गतिविधियों से जोड़ रहे हैं। गुरुवार को ही अमेरिका ने 450 मिलियन डॉलर की सहायता देने के फैसले को मंजूरी दी है। अब भारत के पूर्व राजनयिक ने अमेरिका के इस कदम पर चिंता जाहिर की है। कहा जा रहा है कि अमेरिका अब पाकिस्तान को भारत की बराबरी करने में मदद कर रहा है, हालांकि, अमेरिकी पक्ष इसके तार आतंकवाद विरोधी गतिविधियों से जोड़ रहे हैं।

 

5. एलिजाबेथ ब्रिटेन के साथ 14 और देशों की भी थीं महारानी, कैसे जानिए

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Britain’s Queen Elizabeth) द्वितीय के निधन के बाद उनके बेटे चार्ल्स तृतीय यूनाइटेड किंगडम (यूके) समेत 14 अन्य क्षेत्रों के सम्राट बन गए हैं। ब्रिटिश (British) इतिहास में उत्तराधिकार के तौर पर उन्होंने सबसे लंबा इंतजार किया है। सात दशक ब्रिटेन की महारानी के पद को सुशोभित करने वाली एलिजाबेथ (Elizabeth) द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया। महारानी के निधन पर भारत समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शोक संवेदना व्यक्त करते उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। करीब सात दशक तक शाही परिवार और ब्रिटेन की रियासत को संभालने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने जीवन काल में तीन बार भारत का दौरा किया था। महारानी एलिजाबेथ के निधन की खबर मिलने के बाद लंदन में बकिंघम पैलेस के बाहर हजारों लोग जुट होकर गॉड सेव द क्वीन गा रहे हैं। महारानी के निधन की खबर से पूरा ब्रिटेन स्तब्ध है। महल के राष्ट्रीय ध्वज को उतार लिया गया है, जो सम्राट की मृत्यु का प्रतीक हैं। महारानी के प्रति बकिंघम पैलेस के बाहर जुटी भीड़ अपनी भावनाएं प्रकट कर रही है।

 

6. जबलपुर बिशप छापे मामले में सीएम शिवराज का ट्वीट: ‘सभी मामलों की जांच EOW करेगा’

ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह (Christian Bishop PC Singh) के आवास पर EOW ने गुरुवार को छापा मारा, तो बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ। बच्चों की स्कूल की फीस धार्मिक संस्थाओं (religious institutions) पर खर्च कर दी। खुद बिशप भी लग्जरी लाइफ (luxury life) जीने के शौकीन हैं। छापे के दौरान सिंह खुद तो नहीं मिले, लेकिन उनके घर से 9 लग्जरी गाड़ियां (luxury cars), 32 महंगी घड़ियां, बेशकीमती कपड़े (prized clothing), 18 हजार डॉलर, सोने के जेवरात (gold jewelery) समेत कैश व अन्य सामान मिला। इस पूरे मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने भी ट्वीट (Tweet) कर कड़ी कार्रवाई होने के संकेत दिए हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीटर पर एक के बाद एक करीब 5 से 6 ट्वीट कर इस पूरे मामले को विस्तार से बताया साथ ही जिला प्रशासन (district administration) को भी अपने स्तर पर कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि- ‘यह देखकर आंखें फटी रह गईं कि छापे में ट्रस्ट की संस्थाओं की लीज रिन्यूवल में धोखाधड़ी, टैक्स ना चुकाया जाना, 17 संपत्तियों के दस्तावेज, 48 बैंक खाते, एक करोड़ 65 लाख की नगद राशि, 18,342 यूएस डॉलर और 118 पौंड विदेशी मुद्रा बरामद की गई।

 


 

7. राहुल गांधी की 42 हजार की टीशर्ट पर भाजपा ने कसा तंज, लिखा- भारत देखो

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने पहनावे को लेकर भाजपा के निशाने पर हैं। इस यात्रा के दौरान पहनी गई राहुल गांधी की टी शर्ट की फोटो ट्वीट करते हुए भाजपा ने तंज किया है। भाजपा के टि्वटर हैंडल से किए गए ट्वीट में राहुल की इस टीशर्ट की कीमत 41 हजार 257 रुपए बताई गई है। बता दें कि कांग्रेस सांसद इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इस यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई है। भाजपा के टि्वटर हैंडल राहुल गांधी की तस्वीर के साथ उस टी शर्ट की भी फोटो ट्वीट की गई है, जो उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पहनी है। इस ट्वीट के मुताबिक यह सफेद पोलो टी शर्ट बरबेरी कंपनी की है और इसकी कीमत 41 हजार 257 रुपए की बताई गई है। ट्वीट के साथ तंजिया अंदाज में कैप्शन लिखा है, भारत देखो। इसके जरिए भारत राहुल गांधी द्वारा सादगी के साथ इस यात्रा का आयोजन की पोल खोलने की कोशिश की गई है।

 

8. भारत अब रेल के पहियों का आयात नहीं निर्यात करेगा, रेलमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि रेलवे ने पहिया कारखाना (railway wheel factory) लगाने के लिए निविदा जारी की है जहां हर साल कम-से-कम 80,000 पहियों का विनिर्माण (manufacturing) किया जाएगा। साथ ही रेल पहियों का निर्यातक बनने के लिए खाका तैयार किया गया है। वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने पहली बार रेल पहिया संयंत्र लगाने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया है। इस संयंत्र में तेज रफ्तार वाली ट्रेनों के लिए पहिये बनाए जाएंगे। भारतीय रेल को हर साल दो लाख पहियों की जरूरत है।

 


 

9. ब्रिटेन की महारानी के ताज तक कैसे पंहुचा भारत का कोहिनूर, यहाँ जानिए सबकुछ

ब्रिटेन (Britain) के राज परिवार की जब भी बात होती है, तब कोहिनूर (kohinoor) का जिक्र जरूर आता है. अक्सर इस हीरे को भारत (India) वापस लाने की मांग उठती रही है. लेकिन कोहिनूर वापस नहीं आया. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth 2) के साथ इस बेशकीमती हीरे का सफर सात दशक तक रहा. क्वीन एलिजाबेथ ने गुरुवार को 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. महारानी के निधन के बाद से एक बार फिर से कोहिनूर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. आखिर क्यों भारत में बार-बार कोहिनूर (Kohinoor Diamond) को वापस लाने की मांग उठती रहती है? इसे समझने के लिए हमें इसके इतिहास में 800 साल पीछे जाना होगा. सैकड़ों साल में इस बेशकीमती हीरे ने बहुत कुछ देखा. जंग देखी, खूनखराबा देखा. एक देश से दूसरे देश की यात्रा की. शायद बहुत ही कम लोग ये जानते होंगे कि कभी कोहिनूर मां भद्रकाली की आंख में सजा हुआ था. लेकिन लुटेरों की नजर लग गई और इसे नोच डाला.

 

10. मिशन 2024 के लिए भाजपा ने किया 14 राज्यों के प्रभारियों के नामों का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने मिशन 2024 के लिए कमर कस ली है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को नए प्रभारियों (new in charge) को नियुक्त किया है. नड्डा ने 14 राज्यों के प्रभारी की नई लिस्ट जारी की है. लिस्ट के मुताबिक़ विप्लब देव को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं ओम माथुर छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाए गए हैं, जबकि नितिन नवीन को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. इनके अलावा तेलंगाना के प्रभारी तरुण चुग बने रहेंगे और राजस्थान में अरुण सिंह प्रभारी बने रहेंगे. इनके अलावा बिहार के लिए विनोद तावड़े को प्रभारी नियुक्त किया गया है और सांसद हरीश द्विवेदी को सह प्रभारी बनाया गया है. दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव के लिए सांसद विनोद सोनकर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इनके अलावा झारखंड के लक्ष्मीकांत बाजपेई को प्रभारी बनाया गया है. जबकि केरल के लिए प्रकाश जावड़ेकर को प्रभारी और राधामोहन अग्रवाल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Share:

Next Post

उज्जैन में सवा 11 लाख रूपए का चोरी का गेहूं जब्त

Fri Sep 9 , 2022
उज्जैन। पुलिस (Police) ने एक वेयर हाउस (Warehouse) से चोरी किए गए 100 कट्टे गेहूं (Wheat) तथा चोरी में उपयोग में लाई गई आयशर गाड़ी जब्त कर ली है। साथ ही चोरी करनेवाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पंवासा थाना पुलिस (Panwasa Police Station) ने बताया कि जसवंतपुर खेड़ा स्थित श्री राधा कृष्ण […]