इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेघदूत नगर में 10, तो हवा बंगला में 8 मरीज बढ़े


24 घंटे में 455 कोरोना मरीज सामने आए, नए क्षेत्र घटकर अब सिर्फ 2 रह गए

इंदौर। 24 घंटे में और 455 कोरोना पॉजिटिव जिले में बढ़ गए हैं और कुल मरीजों की संख्या 29 हजार 959 पहुंच गई है। क्षेत्रवार जारी सूची में मेघदूत नगर में 10 और हवा बंगला क्षेत्र में 8 मरीजों के बढऩे की जानकारी दी गई। वहीं नए क्षेत्र घटकर मात्र 2 ही रह गए, जिसमें कृष्णपुरा कालोनी, धार नाका में 2 और रामदाता का भट्टा में 1 मरीज मिले हैं, तो अन्य पुराने क्षेत्रों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। अभी तक अधीकृत 643 मौतें बताई गई है।

शहर में मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, लेकिन स्वस्थ होने वालों की संख्या उससे ज्यादा है, जिसके चलते रिकवरी रेट 115 प्रतिशत तक पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक 25627 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 3668 का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 418 नए पॉजिटिव, तो 2034 नेगेटिव बताए गए। 75 हजार तक एंटीजन टेस्ट की संख्या पहुंच चुकी है। कल भी 2471 टेस्ट किए गए। तेजी से स्वस्थ होने के चलते अब अस्पतालों में भी बैड आईसीयू की कमी नहीं है और ढाई हजार से ज्यादा खाली पड़े हैं। क्षेत्रवार जारी सूची में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 455 बताई गई, जिसमें नए क्षेत्र सिर्फ 2 ही शामिल रहे। इसमें कृष्णपुरा कालोनी, धार नाका में 2 और रामदत्ता का भट्टा में 1 के अलावा अन्य सभी मरीज पुराने क्षेत्रों के ही हैं, जिनमें सबसे अधिक मेघदूत नगर में 10, हवा बंगला क्षेत्र में 8, नंदा नगर, सिलीकॉन सिटी, अभिनंदन अपार्टमेंट में 7-7 और सुखलिया, भागीरथपुरा, केशव नगर महू, संगम नगर, योजना 78, विश्वास नगर शालीमार टाउनशिप, धनवंतरि नगर, कान्य कुब्ज नगर में 6-6 मरीज और बढ़ गए। वहींं लोधीपुरा, समाजवादी इंदिरा नगर, डकाच्या, राधे रिजेंसी, श्रद्धा पैलेस कालोनी, तिलक नगर एक्सटेंशन, खंडवा नाका क्षेत्र में 5-5 मरीज और बढ़ गए। वहीं विजय नगर, इंडेक्स मेडिकल कालेज, उषा नगर, एक्सटेंशन, कमला नेहरू नगर में, बाणगंगा सहित अन्य क्षेत्रों में 4-4 मरीज बढ़े हैं।

Share:

Next Post

28 फीसदी रहवासी ही चुका रहे कचरा संग्रहण शुल्क

Tue Oct 13 , 2020
नगर निगम खर्च करता है सालाना 160 करोड़ और बदले में मिल रहे हैं सिर्फ 40 करोड़ ही इंदौर। नगर निगम प्रतिमाह कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली करने में बड़ी दिक्कतें आती हैं। पहले तो कोरोना संक्रमण के चलते कफ्र्यू-लॉकडाउन लगा रहा, जिसके कारण निगम वसूली में पिछड़ा और पूर्व के वर्षों की भी राशि […]