विदेश

South Sudan में विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत

जुबा । साउथ सूडान (South Sudan) के जोंगलेई राज्य में एक विमान दुर्घटना (Plane Crash)  में कम से कम 10 लोगों की मारे जाने की आशंका है। मरने वालों में विमान के दोनों पायलट (Pilot)  भी हैं।

एय़रलाइन (Airline) की ओर से कहा गया है कि विमान ने पियरे से उड़ान भरी थी और जुबा की ओर जा रहा था। इस विमान में 24 लोग सवार थे।
गवर्नर डीने जॉक चैगर ने कहा कि साउथ सुजान सुप्रीम एयरलाइन (Supreme Airline) के विमान एचके-4274 (Aircraft HK-4274) के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना को सुनकर सदमे में हूं और यह भयावह दुर्घटना (Accident) है। पायलट समेत 10 लोगों की मौत हो गई है।



साउथ सुप्रीम एयरलाइंस (South Supreme Airlines) के डायरेक्टर (Director)  अई डौंग अई (Ayii Duang Ayii) ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग विमान में सवार थे। फिलहाल हमें जो प्राथमिक सूचना (Primary Information) मिली है, उसके अनुसार 11 लोग विमान में सवार थे। हमने एक टीम (Team) को वहां पर भेजा है जो तथ्यों (Facts) का पता लगाएगी। एजेंसी

Share:

Next Post

Myanmar में सुरक्षाबलों का प्रदर्शनकारियों पर हमला, 7 प्रदर्शनकारियों की मौत

Thu Mar 4 , 2021
नौपीटॉ । म्यांमार (Myanmar) में सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में सात प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। इसके अलावा एसोसिएटिड प्रेस के पत्रकार को गिरफ्तार भी किया गया है। दरअसल एक फरवरी से सैन्यतख्तापलट (military coup)के खिलाफ और आंग सान सू की की गिरफ्तारी के खिलाफ म्यांमार के लोग लगातार प्रदर्शन […]