उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पुत्र को नौकरी दिलाने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर से ठगे 10 लाख

  • चपरासी ने भोपाल के एक फर्जी डॉक्टर के साथ मिलकर की वारदात

उज्जैन। पॉलीटेकनिक कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अपने बेेटे को सरकारी नौकरी पर लगवाना चाहते थे। इस पर चपरासी ने उन्हें अपने झाँसे में लिया और पिछले दिनों अपने साथ भोपाल ले गया और वहाँ हमीदिया अस्पताल के समीप एक फर्जी डॉक्टर से मुलाकात कराई, जिसने उनके पुत्र को आगर में नौकरी दिलवाने का दावा किया और 10 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब उन्हें ठगी का पता चला तो गत दिवस नीलगंगा थाने में शिकायत की।


नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले हरसिद्धि प्रसाद श्रीवास्तव पॉलीटेकनिक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और वे अपने पुत्र सौरभ को सरकारी नौकरी दिलाने के प्रयास में लगे थे। इस दौरान कॉलेज के चपरासी बाबूलाल परमार ने अपने झाँसे में लिया तथा उनके बेटे को नौकरी दिलाने के लिए अपने साथ भोपाल ले गया। भोपाल के हमीदिया अस्पताल के गेट पर उसने अशोक वर्मा नामक व्यक्ति से मिलवाया और उसे डॉक्टर बताया। अशोक वर्मा ने हरसिद्धि प्रसाद को अपनी बातों में फाँस लिया और कहा कि आगर जिले में शासकीय नौकरी दिलवा दूंगा और इसके बदले में 10 लाख रुपए देना होंगे। इस पर हरसिद्धि प्रसाद ने उन्हें 10 लाख रुपए दे दिए लेकिन उनके पुत्र की नौकरी नहीं लगी। इस पर उन्होंने बाबूलाल से बात की तो वह आनाकानी करने लगा और फिर उक्त डॉक्टर के बारे में पता किया तो वह भी फर्जी निकला। इस पर हरसिद्धि प्रसाद ने नीलगंगा थाने में 10 लाख रुपए ठगने को लेकर बाबूलाल और उक्त फर्जी डॉक्टर अशोक वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। इसी तरह विष्णुपुरा निवासी लालचंद भारती उम्र 48 साल को छत्तीसगढ़ निवासी दंपत्ति ने ठेका दिलाने का हवाला देकर अपने झाँसे में लिया और उससे 5 लाख रुपए ले लिए। दोनों ने उसे पैसे भी नहीं लौटाए और ठेका भी नहीं मिला घटना की रिपोर्ट नीलगंगा थाने में दर्ज करा दी गई है।

Share:

Next Post

हिजाब लगाने को लेकर कोठी पर लगे आपत्तिजनक पोस्टर

Thu Feb 10 , 2022
असामाजिक तत्वों द्वारा शहर का माहौल खराब करने का प्रयास-पुलिस ने सुबह विवादित पर्चों को हटाया उज्जैन। कुछ दिन पहले स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर जो मामला गर्माया था, उसका उज्जैन से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन फिर भी उज्जैन में आज कोठी रोड पर विवादित पोस्टर लग गए जिसके बाद पुलिस सक्रिय […]