बड़ी खबर

Maharashtra में मिले 10 नए delta variants संक्रमित, कुल 76 का इलाज जारी

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सोमवार को 10 नए डेल्टा वेरियंट (10 new delta variants) से संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे राज्य में डेल्टा प्लस संक्रमितों (delta Plus variants infected) की संख्या बढक़र 76 हो गई है। इनमें सर्वाधिक 15 संक्रमित रत्नागिरी जिले में हैं। सूबे में अब तक 5 डेल्टा प्लस वेरियंट से संक्रमित (delta Plus variants infected) मरीजों की मौत हो चुकी है।


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में डेल्टा प्लस वेरियंट के 10 नए संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में कुल 76 डेल्टा प्लस मरीजों का इलाज जारी है। इनमें 15 रत्नागिरी, 13 जलगांव, 11 मुंबई, 7 कोल्हापुर, पुणे व ठाणे में 6-6,पालघर, रायगढ़ में 3-3, नांदेड़, गोंदिया, सिंधुदूर्ग में 2-2 और चंद्रपुर, आकोला, सांगली, नंदूरबार, औरंगाबा और बीड़ जिलें में 1-1 मरीज शामिल हैं। डेल्टा प्लस वेरियंट से मरने वाले 5 मरीजों में से दो मरीजों को कोविशिल्ड टीका लगाया गया था, जबकि तीन लोगों को कोई टीका नहीं लगा था। इसी तरह पांचों मृतकों में 3 पुरुष व दो महिलाएं थीं और सभी 67 वर्ष से अधिक उम्र के थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेल्टा प्लस वेरियंट 19 से 45 वर्ष के बीच के उम्रवालों में पाया गया है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। डेल्टा प्लस वेरियंट से संक्रमितों का इलाज जारी है और उनकी तेजी से रिकवरी हो रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत में Tata Motors इस कार का दिखेगा जलवा, शानदार लुक के साथ मिलेंगे ये आकर्षक फीचर्स

Tue Aug 17 , 2021
नई दिल्ली। भारत में माइक्रो और मिनी एसयूवी की भी डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में Tata Motors, Maruti Suzuki और Hyundai Motors जैसी कंपनियां आने वाले समय में Mini SUV लॉन्च करने वाली है। खबर आ रही है कि जल्द ही टाटा मोटर्स की नई मिनी एसयूवी Tata Hornbill लॉन्च होने वाली है, जो […]