बड़ी खबर

10 साल का सागर 2 साल के मासूम भाई का शव हाथ में ले जाने को हुआ मजबूर


बागपत (उत्तर प्रदेश) । 10 साल का सागर (10-Year-Old Sagar) 2 साल के मासूम भाई का शव (The Body of 2-Year-Old Innocent Brother) एंबुलेंस न मिलने पर (Not Getting An Ambulance) हाथ में ले जाने को मजबूर हुआ (Was Forced to Take In His Hand) । सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ काफी गुस्सा है।


पुलिस के अनुसार, दो साल के बच्चे कला कुमार की शुक्रवार को उसकी सौतेली मां सीता ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर बैंक के पास रोते हुए मासूम को चुप न करा पाने पर महिला ने बच्चे को कार के आगे धक्का दे दिया। कार की टक्कर से मासूम की मौत हो गई।

बागपत के सर्कल अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, स्थानीय लोगों ने हमें सूचित किया, जिसके बाद महिला के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

पोस्टमार्टम के बाद शव उसके पिता प्रवीण कुमार को सौंप दिया गया, जो शामली जिले में दिहाड़ी मजदूर हैं। प्रवीण के साथ उसका रिश्तेदार रामपाल और उसका बेटा सागर भी था। रामपाल ने आरोप लगाया कि प्रवीण ने बार-बार एक स्वास्थ्य अधिकारी से शव ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, लेकिन उसके अनुरोध पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

Share:

Next Post

ITC, HUL जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए रिलायंस ने किया बड़ा ऐलान

Mon Aug 29 , 2022
नई दिल्ली। देश के दिग्गज बिजनेस मैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग को सम्बोधित किया। इस मीटिंग में कंपनी के रिटेल सेक्टर की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कंपनी FMCG सेक्टर में उतरेगी। रिलांयस की इस सेक्टर में […]