भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 1073 नये मामले, 13 लोगों की मौत

भोपाल । मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1073 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 25 हजार 709 और मृतकों की संख्या 3425 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-419, भोपाल-185, ग्वालियर-43, जबलपुर-34, खरगौन-22, रतलाम-20 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 27,551 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1073 पॉजिटिव और 26,478 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 164 सेम्पल रिजक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,24,636 से बढ़कर 2,25,709 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 49,518, भोपाल 36,295, ग्वालियर, 15,388, जबलपुर 14,886, सागर 4678, खरगौन 4663, उज्जैन 4342, रतलाम-3996, धार-3576, रीवा-3546, होशंगाबाद 3416, शिवपुरी-3382, नरसिंहपुर 3303, विदिशा-3267, मुरैना 3149, बैतूल 3087, सतना-3013, शहडोल 2846, बालाघाट-2854, नीमच 2787, छिंदवाड़ा 2581, देवास-2575, सीहोर-2541, बड़वानी 2532, दमोह-2498, मंदसौर 2464, रायसेन-2262, राजगढ़-2151, खंडवा 2137, झाबुआ 2140, कटनी 2010, अनूपपुर 1956, हरदा 1931, छतरपुर 1908, सीधी 1850, सिंगरौली 1768, दतिया 1736, शाजापुर 1585, सिवनी 1425, भिण्ड 1420, गुना-1338, श्योपुर 1330, टीकमगढ़ 1192, उमरिया 1166, अलीराजपुर 1169, मंडला-1134, अशोकनगर-1019, पन्ना 970, डिंडौरी 922, बुरहानपुर 832, आगरमालवा 590 और निवाड़ी 585 मरीज शामिल हैं।

राज्य में आज कोरोना से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर चार, भोपाल दो और ग्वालियर, जबलपुर, खरगौन, दमोह, मंदसौर, झाबुआ व खंडवा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3412 से बढ़कर 3425 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 818, भोपाल 545, उज्जैन 101, बुरहानपुर 27, खंडवा 61, जबलपुर 230, खरगौन 85, ग्वालियर 189, धार 52, मंदसौर 31, नीमच 36, सागर 145, देवास 26, रायसेन 42, होशंगाबाद 56, सतना 41, आगरमालवा 10, झाबुआ 25, अशोकनगर 16, शाजापुर 22, दतिया 20, छिंदवाड़ा 40, सीहोर 48, उमरिया 16, रतलाम 73, बड़वानी 22, मुरैना 26, राजगढ़ 57, श्योपुर 12, टीमकगढ़ 27, रीवा 33, गुना 22, हरदा 30, कटनी 16, सीधी 12, शिवपुरी 28, अलीराजपुर 13, भिंड 09, बैतूल 66, नरसिंहपुर 27, सिवनी 11, सिंगरौली 26, छतरपुर 32, विदिशा 57, दमोह 74, बालाघाट 11, अनूपपुर 14, शहडोल 30, निवाड़ी 02,मंडला 10, डिंडौरी 01 और पन्ना के चार व्यक्ति हैं।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,09,768 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1347 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 12,516 हैं।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में बलात्कार के खिलाफ कड़ा कानून, दोषियों को बधिया करने की तैयारी

Wed Dec 16 , 2020
इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) ने देश में बढ़ रही बलात्कार (rape) की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून (Strict law) को मंजूरी दे दी है। इस कानून के अंतर्गत दुष्कर्म के दोषियों को दवा देकर बधिया (Castration by giving medicine to the perpetrators of rape0)भी बनाया जा सकता है। पाकिस्तान की कैबिनेट से मंजूरी […]