विदेश

पाकिस्तान में 11 शिया मुसलमानों की हत्या, पहाड़ी पर ले जाकर मारी गोली

कराची। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में बंदूकधारियों ने अपहरण करने के बाद कम से कम 11 कोयला खनिकों की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पुलिस के हवाले से कहा कि अपने काम पर जा रहे इन खनिकों का अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण कर लिया और माछ इलाके में पास की पहाड़ियों पर ले जाकर उन्हें गोली मार दी।

पुलिस के अनुसार इनमें से छह खनिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल पांच अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस, फ्रंटियर कोर और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने इस घटना की निंदा की है और संबंधित अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी है।

Share:

Next Post

भारत में वैक्सीन को मंजूरी मिलने का डब्ल्यूएचओ ने किया स्वागत

Sun Jan 3 , 2021
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस टीके के आपात उपयोग की मंजूरी मिल गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को भारत के इस फैसले का स्वागत किया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत का यह फैसला वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज और मजबूत करने में मदद करेगा।  डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र […]