देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में सामने आए कोरोना के 11598 नये मामले, 90 की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 11598 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 90 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 06 लाख, 60 हजार, 712 और मृतकों की संख्या 6334 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंचा है।
नये मामलों में इंदौर- 1706, भोपाल- 1561, ग्वालियर- 987, जबलपुर- 825, उज्जैन- 308, सागर- 153, खरगौन- 150, रतलाम- 379, रीवा- 313, बैतूल- 160, विदिशा- 169, धार- 220, सतना- 248, नरसिंहपुर- 237, होशंगाबाद- 173, बड़वानी- 107, शिवपुरी- 252, कटनी- 101, शहडोल- 143, बालाघाट- 144, झाबुआ- 74, सीहोर- 204, छिंदवाड़ा- 33, राजगढ़- 180, रायसेन- 149, मुरैना- 131, नीमच- 141, मंदसौर- 132, देवास- 89, दमोह- 205, शाजापुर- 55, छतरपुर- 91, अनूपपुर- 236, सिंगरौली- 158, सिवनी- 87, सीधी- 207, टीकमगढ़- 75, दतिया-100, गुना- 62, खंडवा- 26, पन्ना- 140, उमरिया- 136, हरदा- 76, मंडला- 89, अलिराजपुर- 55, डिंडौरी- 70, अशोकनगर-37, श्योपुर- 65, भिंड- 31, बुरहानपुर- 34, आगरमालवा- 58, निवाड़ी- 36 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 66,525 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 11,598 पॉजिटिव और 54,927 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 199 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 17.4 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 6,60,712 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 125153, भोपाल- 102776, ग्वालियर- 46656, जबलपुर- 42507, उज्जैन- 15178, सागर- 13192, खरगौन- 12086, रतलाम- 13637, रीवा- 13063, बैतूल- 10841, विदिशा- 10421, धार- 10675, सतना- 10154, नरसिंहपुर- 9470, बड़वानी- 7751, होशंगाबाद- 8998, शिवपुरी- 9899, कटनी- 8220, बालाघाट- 7596, शहडोल- 8283, छिंदवाड़ा- 6113, झाबुआ- 7236, सिहोर- 8310, राजगढ़- 7148, रायसेन- 7514, नीमच- 6907, मुरैना- 7207, मंदसौर- 7012, देवास- 6525, शाजापुर- 5442, दमोह- 6262, छतरपुर- 6742, अनूपपुर- 7112, सिवनी- 5813, सिंगरौली- 7260, सीधी- 6992, टीकमगढ़- 6220, दतिया- 5984, खंडवा- 3839, गुना- 4523, पन्ना- 5984, उमरिया- 4956, हरदा- 4353, मंडला- 4498, अलिराजपुर- 3298, डिंडौरी- 3606, अशोकनगर- 3223, श्योपुर- 3275, भिंड- 2619, बुरहानपुर- 2323, आगरमालवा- 2718, निवाड़ी- 3142 मरीज शामिल हैं।


राज्य में आज कोरोना से 90 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में सात, रायसेन और सीधी में पांच, रतलाम और कटनी में चार, खरगौन, बैतूल, मंदसौर, हरदा और अलिराजपुर में तीन, रीवा, सतना, होशंगाबाद, छतरपुर, दतिया, उमरिया, श्योपुर, आगरमालवा और भिंड में दो, सागर, धार, नरसिंहपुर, बड़वानी, बालाघाट, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, शाजापुर, गुना और डिंडौरी जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 6334 हो गई है।
मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1197, भोपाल- 788, ग्वालियर- 422, जबलपुर- 474, उज्जैन- 155, सागर- 183, खरगौन- 183, रतलाम- 223, रीवा- 61, बैतूल- 143, विदिशा- 141, धार- 115, सतना- 80, नरसिंहपुर- 57, बड़वानी- 58, होशंगाबाद- 93, शिवपुरी- 55, कटनी- 57, बालाघाट- 45, शहडोल- 101, छिंदवाड़ा- 108, झाबुआ- 43, सिहोर- 49, राजगढ़- 110, रायसेन- 116, नीमच- 84, मुरैना- 55, मंदसौर- 62, देवास- 41, शाजापुर- 40, दमोह- 115, छतरपुर- 71, अनूपपुर- 59, सिवनी- 23, सिंगरौली- 59, सीधी- 45, टीकमगढ़- 77, दतिया- 64, खंडवा- 86, गुना- 44, पन्ना- 26, उमरिया- 50, हरदा- 47, मंडला- 16, अलिराजपुर- 39, डिंडौरी- 18, अशोकनगर- 21, श्योपुर- 41, भिंड- 15, बुरहानपुर- 35, आगरमालवा- 27, निवाड़ी- 17 व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 5,51,892 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 4445 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण बढ़क़र 102486 हो गए हैं। मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
Share:

Next Post

अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी राधिका ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक

Sun May 9 , 2021
नई दिल्ली । भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है| रहाणे ने खुद इस बात की जानकारी खुद दी। रहाणे ने इंस्टाग्राम पर अपनी और पत्नी की वैक्सीन लिए हुए तस्वीर पोस्ट की और लिखा,”मैंने और राधिका, […]