उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नहाने गया 11वीं का छात्र भूखी माता क्षेत्र में डूबा

  • कल शाम को दो दोस्तों के साथ घूमने गया था-मना करने के बाद नदी में उतरा था

उज्जैन। इंगोरिया के समीप सुवासा निवासी 11वीं का छात्र अपने दो साथियों के साथ भूखी माता क्षेत्र में आया था और इस दौरान वह नहाने के लिए पानी में उतरा जिसे दोस्तों ने मना भी किया लेकिन वह माना नहीं और गहरे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम सुवासा निवासी संदीप पिता गोवर्धन लाल सोलंकी उम्र 20 साल अपने दो साथी सुनील और संजय के साथ कल शाम को घूमते हुए भूखी माता क्षेत्र में आया था। इस दौरान वहाँ घूमते हुए वही नदी में नहाने के लिए उतरने लगा जिस पर उसके दोस्तों ने मना किया लेकिन वह माना नहीं और गहरे पानी में उतर गया जहाँ डूबने से उसकी मौत हो गई। दोस्तों का शोर सुनकर वहाँ अन्य लोग आ गए और पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर आकर तैराक की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुँच गए थे तथा उन्होंने बताया कि वह परिवार का इकलौता पुत्र था और कक्षा 11वीं में पढ़ रहा था। पहले वह महाकाल मंदिर में रसीद काउंटर पर नौकरी करता था। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Share:

Next Post

कांग्रेस को अपनी रणनीति पर विचार करना चाहिए

Mon Jun 14 , 2021
सियाराम पांडेय ‘शांत’ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक और उसमें लिए गए निर्णय चर्चा के केंद्र में है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ब्लैक फंगस की दवा को माल और सेवा कर से मुक्त करने में विलंब के लिए केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि देर से मिला […]