विदेश

दक्षिणी चीनी प्रांत गुआंगडोंग में 12 लोगों पर गिरी राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून की गाज, गिरफ्तार किए गए

टोक्‍यो । चीन के अधिकारियों ने एक लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सब समुद्र के रास्‍ते गुप्‍त तरीके से ताइवान जा रहे थे। दक्षिणी चीनी प्रांत गुआंगडोंग में तटरक्षक बल का हवाला देते हुए एनएचके वर्ल्ड ने बताया कि संदेह होने पर चीनी अधिकारियों ने इन लोगों को गुआंगडोंग के तट पर रोक लिया। ये सभी एक स्‍पीटबोट पर सवार थे। हांगकांग मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में एक लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता एंडी ली भी थे।

गिरफ्तार किए गए लोगों में ली एग्नेस चाउ और जिमी लाइ भी शामिल हैं। दोनों हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं में से हैं, जिन्हें 10 अगस्त को राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। हांगकांग में राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के बाद कई लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता दूसरे देशों में सुरक्षित ठिकानों की ओर शरण ले रहे है। आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि ये सभी ताइवान में शरण लेने के मकसद से गुप्‍त यात्रा कर रहे थे।

हांगकांग में राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून 1 जुलाई से अमल में आ चुका है। इसके चलते हांगकांग में चीन का विरोध बढ़ रहा है। इस कानून के तहत हांगकांग में अब तक सैकड़ों लोकतंत्र समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ब्रिटेन और अमेरिका सहित करीब दो दर्जन पश्चिमी देशों ने चीन के इस कानून का विरोध किया है, लेकिन ड्रैगन ने इसे अपना आंतरिक मामला कह कर विरोध को खारिज कर दिया। बता दें ब्रिटेन का उपनिवेश रहे हांगकांग को 23 साल पहले चीन को सौंपा गया था। 1 जुलाई को ही 23 साल पूरे हुए। इसी दिन नए राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू किया गया।

इस कानून के तहत आतंकी गतिविधियों में शामिल और विदेश सुरक्षा बलों के साथ मिलीभगत करने पर आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है। यह कानून हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के मद्देनजर बनाया गया। नई राष्‍ट्रीय सुरक्षा एजेंसी हांगकांग के स्‍थानीय कानून के दायरे में नहीं होगी। चीन की सरकार के पास हांगकांग में राष्‍ट्रीय सुरक्षा मामलों में बड़ी दखलंदाजी होगी। अधिकार और स्‍वतंत्रता, जिसमें बोलने की स्‍वतंत्रता, प्रेस का प्रकाशन की आजादी भी शामिल है, आन्‍दोलन के दौरान यदि परिवहन-वाहनों और किसी भी अन्‍य संपत्‍त‍ि को नुकसान पहुंचता है तो उसे आतंकवादी काम माना जाएगा।

Share:

Next Post

वजन और तनाव कम करेंगे ये डांस स्‍टाइल

Sat Aug 29 , 2020
भागती दौड़ती जिंदगी में जीवनशैली अस्त-व्यस्त हो चुकी है, ऐसे में अक्सर हम सेहत से जुड़ी परेशानियों से जूझते रहते हैं। लेकिन फिर भी ऐसे कई तरीके हैं, जिससे हम स्वस्थ रह सकते हैं। आज हम आपको ऐसे डांस स्टाइल बताने जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा बल्कि आपको […]