बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 12 नये मामले, 12 स्वस्थ हुए, एक की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नये मामले (12 new cases) सामने आए हैं, जबकि 12 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 052 हो गई है। वहीं, राज्य में दो दिन बाद फिर एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 53,493 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 12 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.02 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,93,052 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 6, इंदौर के 3 तथा बैतूल, जबलपुर और रायसेन 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। यहां तीन दिन में यह दूसरी तथा एक सप्ताह में तीसरी मौत है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 10,527 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल 2,14,70,618 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,052 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,435 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 12 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 90 है।

इधर, प्रदेश में 23 नवम्बर को शाम छह बजे तक 03 लाख 93 हजार, 888 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 8 करोड़ 12 लाख 79 हजार 730 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौरः स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार अव्वल बनाने वाले कर्मवीर हुए सम्मानित

Wed Nov 24 , 2021
इन्दौर। स्वच्छता में इंदौर शहर को लगातार पांचवीं बार देश में अव्वल बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले कर्मवीर सफाई मित्रों का मंगलवार शाम भव्य समारोह में सम्मान किया गया। सम्मान समारोह सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, संभाग आयुक्त एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार […]