बड़ी खबर

12 जुलाई से आरंभ होगा assam assembly का बजट सत्र

– सदन में 16 जुलाई को पेश होगा बजट

गुवाहाटी। असम विधानसभा का बजट सत्र (budget session of assam assembly) आगामी 12 जुलाई से आरंभ होने जा रहा है। अधिवेशन का समापन 13 अगस्त को होगा। पहले दिन की अन्य कार्यवाही के साथ ही वर्ष 2021-22 का परिपूरक दावी और परिपूरक विनियोग (Compensatory Claims and Compensatory Appropriation for the year 2021-22) की तालिका पेश की जाएगी।


16 जुलाई को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट सदन में पेश किया जाएगा। 22 जुलाई से 03 अगस्त तक स्थायी समितियों की बैठक के लिए अवकाश रहेगा। छह अगस्त से पुनः सदन की कार्यवाही आरंभ होगी। 13 अगस्त को सदन का अवसान होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए Orientation program आज से

Sat Jul 10 , 2021
भोपाल। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन (Implementation of National Education Policy 2020) के लिए मध्यप्रदेश में उन्मुखीकरण कार्यक्रम (Orientation Program in Madhya Pradesh) का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार आज शनिवार को सुबह 11.30 कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इसके साथ […]