इंदौर न्यूज़ (Indore News)

12वीं पास दिव्यांगों को मुफ्त कराई जाएगी पढ़ाई

10 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन, 15 सितम्बर से प्रशिक्षित शिक्षक देंगे शिक्षा

सरकारी नौकरी के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

इंदौर। 12वीं पास दिव्यांगों को मुफ्त में जहां सरकारी नौकरी (Govt Job) के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, वहीं पीएससी (PSC) जैसे परीक्षाओं के लिए कोचिंग संस्थानों में ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी। 10 सितम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। 15 सितम्बर से कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई कराई जाएगी।


दिव्यांगों को ट्राईसिकल, दोपहिया वाहन, व्हीलचेयर, आवास के साथ-साथ अब रोजगार के लिए भी तैयार किया जाएगा। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दिव्यांगों को सशक्त बनाने के लिए मदद के साथ-साथ प्रशिक्षण की भी तैयारी की है। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग 12वीं पास दिव्यांगों को सरकारी नौकरी के लिए तैयार करेगा। दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित व अस्थिबाधित ऐसे छात्र, जो 12वीं पास है ं और बैंकिंग, रेलवे, एलआईसी, पीएससी फ्री, एमएसटी आदि क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने गूगल फार्म लिंक जारी की है। इसके माध्यम से दिव्यांग आवेदन कर सकते हैं। 15 सितम्बर से विभिन्न संस्थानों के शिक्षक पढ़ाई कराऐगे

Share:

Next Post

हाईकोर्ट ने कास्ट लगाई तो निगम कमिश्नर ने पूरे विधि विभाग की लगाई क्लास

Wed Aug 23 , 2023
इन्दौर।  जलजमाव (Water logging) और ड्रेनेज (drainage) के मामलों को लेकर कोर्ट (court) द्वारा निगमायुक्त पर 25 हजार की कास्ट लगाए जाने के मामले के बाद कल निगमायुक्त ने पूरे विधि विभाग (law department) के अफसरों से लेकर कार्यालयीन अधिकारियों की जमकर लू उतारी और उन्हें फटाकर भी लगाई। पिछले दो सालों में ड्रेनेज और […]