इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

अक्षय कांति बम के घर पुलिस पहुंची

इंदौर। प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में आज एक बड़ा घटनाक्रम हो गया जब इंदौर लोकसभा (Lok Sabha) से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम (akshay kanti bam) ने अपना नामांकन (Enrollment) फॉर्म वापस ले लिया। इस घटनाक्रम के बाद अक्षय कांति बम के घर के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है।

[relpost}

प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन फॉर्म वापस लेने के बाद कहीं कांग्रेस समर्थक उनके घर पर कोई हिंसक वारदात न कर दे इस बात को ध्यान में रखते हुए उनके निवास स्थान पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
अब कांग्रेस के सामने बड़ी विकट स्थिति निर्मित हो गई है। कांग्रेस के डमी प्रत्याशी का नामांकन पहले ही निरस्त हो चुका है। अब कांग्रेस के पास निर्दलीय का समर्थन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

Share:

Next Post

दिग्गी ने टिकट नहीं दिया तो पटवारी खेमे में चले गए

Mon Apr 29 , 2024
इंदौर। अक्षय बम यूं तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबियों में जाने जाते हैं। उनके पिता कांति बम दिग्विजय सिंह के सहपाठी भी रहे हैं। अक्षय के इंदौर में कॉलेज भी है विधानसभा चुनाव में जब अक्षय बम को दिग्विजय सिंह ने टिकट का वादा कर दिया था तो उन्होंने इसकी तैयारी अभी शुरू […]