देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 13 नये मामले, 27 दिन से कोई मौत नहीं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 13 नये मामले (13 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 09 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 243 हो गई है। राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार 27वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी यहां 06 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 5,823 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 13 पॉजिटिव और 5,910 निगेटिव पाए गए, जबकि 10 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.2 रहा। नये मामलों में सबसे ज्यादा शिवपुरी और मंडला में 3-3, भोपाल और गुना में 2-2 तथा हरदा, इंदौर और जबलपुर में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 45 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 27 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,734 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 89 लाख 85 हजार 186 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,243 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,461 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 09 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 44 से बढ़कर 48 हो गई है। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 35 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 16 अप्रैल को शाम छह बजे तक 31 हजार 978 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 11 करोड़, 69 लाख, 35 हजार 895 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

खजुराहो से शुरू होगी देश की पहली वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने की घोषणा

Sun Apr 17 , 2022
छतरपुर/भोपाल। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो (world famous tourist destination Khajuraho) पहुंचे यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान देश की पहली वंदे भारत ट्रेन खजुराहो से शुरू करने की घोषणा की। रेल मंत्री ने खजुराहो स्टेशन […]