मध्‍यप्रदेश

MP के बैतूल में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 13 लोग बीमार, इलाज के दौरान मासूम की मौत

बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले (Betul district of Madhya Pradesh) में फूड पॉइजनिंग का मामला (case of food poisoning) सामने आया है. रविवार को एक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद एक ही परिवार के 13 लोग बीमार पड़ गए. वहीं, एक 6 साल के मासूम ने दम तोड़ दिया है. परिवार के सभी सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती (admitted to district hospital) किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

मामला बैतूल जिले के बैतूल बाजार का है. यहां रहने वाला गोलर परिवार रविवार को एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुआ था. कार्यक्रम में खाना खाने के बाद से ही परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही थी, जिसका इलाज वे शहर के ही किसी क्लीनिक में करा रहे थे. हालत बिगड़ने पर सभी को बैतूल बाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. गंभीर होने पर परिवार के सभी 13 सदस्यों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया.


जिला अस्पताल में सभी परिवार के सदस्यों के इलाज के दौरान 6 साल के मासूम ने दम तोड़ दिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची और आगे की कार्रवाई की. डॉक्टर ने बताया कि परिवार के 13 सदस्य अस्पताल रेफर किए गए थे. सभी सदस्यों को उल्टी-दस्त की शिकायत थी. सभी का इलाज जारी है. अब सबकी हालत स्थिर है. एक 6 साल के मासूम की मौत हुई है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा कि बच्चे की मौत फूड पॉइजनिंग के कारण हुई है या कोई और कारण है.

Share:

Next Post

दिल्ली हाईकोर्ट से मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, ED और CBI दोनों मामलों में खारिज हुई जमानत याचिका

Tue May 21 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले (delhi liquor scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया (Aam Aadmi Party leader Manish Sisodia) को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में उनकी जमानत याचिका खारिज (bail petition rejected) कर दी है. जस्टिस स्वर्ण […]