इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ग्रेटर कैलाश रोड पर बनेगा 14 करोड़ का मैकेनाइज्ड पार्किंग स्थल

ठेकेदार फर्म को पांच वर्ष के लिए पार्किंग दी जाएगी
18 माह की अवधि में काम पूरा होगा
इंदौर। ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) की आदर्श रोड पर अब निगम (Nigam) 14 करोड़ की मैकेनाइज्ड पार्किंग (Mechanized Parking) बनाने जा रहा है, जहां डेढ़ सौ फोर व्हीलर (Four Wheeler) और सवा सौ टू व्हीलर (Two Wheeler) पार्क हो सकेंगे। इसे पीपीपी मॉडल पर तैयार कराया जाएगा। आज सांसद और अन्य की मौजूदगी में इसका भूमिपूजन किया गया।


नगर निगम (Municipal Corporation) ने करोड़ों की राशि खर्च कर पलासिया की ग्रेटर कैलाश रोड (Greater Kailash Road) को संवारा था और सडक़ के दोनों छोर पर आकर्षक फुटपाथ के साथ-साथ जगह-जगह महापुरुषों के साथ-साथ मां अहिल्या की प्रतिमा स्थापित कर कई सेल्फी पाइंट भी बनाए थे। इस सडक़ पर पूर्व में एमआईसी मेंबरों के साथ-साथ निगम अफसरों ने एक साथ बैठकर विभिन्न आयोजनों के दौरान भोजन किया था। आदर्श सडक़ पर पार्किंग की दिक्कत के चलते निगम ने वहां खुद की मालिकी हक की खाली पड़ी जमीन पर अस्थायी पार्किंग स्थल बना दिया था। पूर्व एमआईसी मेंबर दिलीप शर्मा के मुताबिक वहां निगम की 1735 वर्गमीटर भूमि खाली है, जिस पर अभी अस्थायी पार्किंग स्थल बना है। अब उसी जमीन पर 14 करोड़ की लागत से मैकेनाइज्ड पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। 150 फोर व्हीलर और 125 टू व्हीलर का पार्किंग स्थल तैयार होगा। साथ ही कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निर्माण भी होना है। प्रस्तावित बिल्डिंग आवश्यक सेवाओं से लैस रहेगी और इसे 18 माह की अवधि में तैयार करने का टारगेट रखा गया है। ठेकेदार फर्म को पांच वर्ष के लिए पार्किंग दी जाएगी। इससे निगम को भी 2 करोड़ 21 लाख रुपए की आय होगी। आज सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया और अन्य नेताओं की मौजूदगी में इसका भूमिपूजन किया गया।


अब तक की सबसे बड़ी मैकेनाइज्ड पार्किंग का दावा
नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि पलासिया क्षेत्र की आदर्श रोड पर बनने वाली मैकेनाइज्ड पार्किंग शहर में सबसे बड़ी होगी। इससे पहले संजय सेतु पर इसी प्रकार की पार्किंग बनाई गई, लेकिन वहां बड़े वाहनों के लिए व्यवस्था नहीं है। सिर्फ दोपहिया वाहन ही वहां रखे जाने का सिलसिला चल रहा है।

Share:

Next Post

पुलिस कमिश्नरी के बाद में हत्या, अपहरण और बलात्कार के मामले बढ़े

Wed Jun 1 , 2022
इंदौर।  शहर में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) लागू होने के बाद भी अपराध (Crime) पर नियंत्रण (Control) नहीं हो रहा है। इस साल के पांच माह में इंदौर ( Indore) में हत्या (Murders) , अपहरण, चोरी और बलात्कार के केस बढ़े हैं, जो पुलिस (Police) के लिए चुनौती है। शहर में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) […]