Uncategorized

निगम खजाने में एडवांस टैक्स के 142 करोड़ जमा हुए

आज आखिरी दिन ढाई करोड़ और मिलने की उम्मीद
इन्दौर।  सम्पत्ति (Property) और जल कर का पिछले दो माह से एडवांस टैक्स (Advance Tax) जमा हो रहा है, जिससे निगम (Corporation) के खाते में 142 करोड़ की राशि अब तक जमा हुई है और आज अंतिम दिन ढाई करोड़ की राशि और जमा होने की उम्मीद है। इस बार निगम ने लकी ड्रा (Lucky Draw) में कार से लेकर कई आकर्षक उपहार रखे हैं।


नगर निगम राजस्व विभाग ( Municipal Revenue Department) ने बड़े बकायादारों के खिलाफ जब्ती-कुकी का अभियान कुछ दिन पहले चलाया था, लेकिन उसके बावजूद कई झोनों पर राजस्व वसूली (Revenue Recovery) का टारगेट पूरा नहीं हो पाया था, जिसके चलते कई कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी। निगम का करोड़ों रुपया राजस्व का बकाया है, जिसमें सम्पत्ति और जल कर की राशि भी शामिल है। इसके अलावा निगम 102 मार्केटों में किराये पर दी गई दुकानों का किराया भी नहीं मिल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक एडवांस टैक्स में जरूर निगम को हर बार अच्छी सफलता मिलती है और कई लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर सम्पत्ति और जल कर की राशि अग्रिम जमा की जाती है। इस बार भी पिछले दो माह के अंतराल में 142 करोड़ रुपये की राशि निगम खजाने में जमा हुई है। पिछले तीन दिनों से एडवांस टैक्स जमा करने के लिए निगम द्वारा मुख्यालय से लेकर सभी 19 झोनल कार्यालयों पर विशेष तैयारी की गई है और वहां हर रोज कर्मचारियों की टीमें राशि जमा करने की कार्रवाई में जुटी है। आज अग्रिम टैक्स जमा करने का अंतिम दिन है,जिसको लेकर अधिकारियों का अनुमान है कि आज दिनभर में ढाई करोड़ की राशि जमा हो सकती है। अग्रिम टैक्स जमा होने की कार्रवाई पूरी होने के बाद निगम टीमें फिर से बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू करेगी।

Share:

Next Post

ट्रेजर टाउन में पुलिस के बाद प्रशासन के अधिकारी पहुंचे

Fri Jun 30 , 2023
इंदौर। राजेंद्र नगर (rajendra Nagar) की ईडब्ल्यूएस (EWS) ट्रेजर टाउन कॉलोनी में रहवासियों द्वारा पलायन की धमकी देने के बाद वहां बदला सा माहौल नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कल जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने वहां रहने वाले लोगों से उनकी समस्या सुनी। ट्रेजर टाउन […]