इंदौर न्यूज़ (Indore News)

प्रधानमंत्री आवास योजना में अब निगम एसटीपी प्लांट भी लगाएगा

  • आयुक्त ने निर्माणाधीन आवासों का किया अवलोकन
  • रहवासियों से उनकी समस्याएं भी जानीं
  • काम की धीमी गति पर एजेंसी को लगाई फटकार

इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत निगम (Corporation) द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बहुमंजिला इमारतों (Multi-storey buildings) के निर्माण करवाए गए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं। अभी भी हालांकि कई आवास खाली भी पड़े हैं। आज सुबह आयुक्त सिंदोड़ा स्थित निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण करने पहुंचे।


निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, महेश शर्मा, संतोषी गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे। आयुक्त द्वारा सिंदोडा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उक्त स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के फेस टू का निर्माण कार्य धीमी गति होने से निर्माणकर्ता एजेंसी पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना स्थल पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था करने के साथ ही सीवरेज के निपटान हेतु एक माह में एसटीपी प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए।

Share:

Next Post

प्रभारी बनाया तो बहन की बीमारी का हवाला दे इस्तीफा दे दिया, उम्मीदवार के मैदान से हटते ही मोर्चा संभाल लिया

Sat May 4 , 2024
कंचन बाग स्थित शोभा ओझा का बंगला बना कांग्रेस का अघोषित चुनाव कार्यालय नोटा के लिए समाज के हर वर्ग को साधने की कवायद में लगे हैं कांग्रेस के नेता इंदौर। भाजपा (BJP) के प्रदेश नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने जब सत्यनारायण पटेल के साथ शोभा ओझा को […]