देश

महाराष्ट्र में मिले 1437 नए कोरोना संक्रमित, छह की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को 1437 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (1437 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में छह कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 16422 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 1511 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 127 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।


स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 3375 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 77232001 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7858431 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7694439 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143582 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.91 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक भी ओमिक्रोन संक्रमित नहीं मिले। राज्य में अबतक मिले कुल 4456 ओमिक्रोन संक्रमितों में से 3869 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और 587 संक्रमितों का इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जनाधार बढ़ा सकती है कांग्रेस पार्टी ?

Mon Feb 21 , 2022
– रमेश सर्राफ धमोरा देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इन पांच राज्यों में से उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी चार राज्यों में कांग्रेस पार्टी मुख्य चुनावी मुकाबले में है। फिलहाल पांच में से चार राज्यों में भाजपा व पंजाब में कांग्रेस पार्टी का […]