बड़ी खबर

अब तक 15 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं केदारनाथ धाम के


रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड में (In Uttarakhand) पहली बार (First Time) किसी यात्रा सीजन में (In A Travel Season) अब तक 15 लाख श्रद्धालु (15 Lakh Devotees) केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं (Have Visited Kedarnath Dham), जो एक नया कीर्तिमान है (Which is a New Record) । अभी भी 10 दिन की यात्रा बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ सकता है।


रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि दो साल कोरोना महामारी के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद थी और अभी तक 15 लाख से ज्यादा यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जो कि एक रिकॉर्ड बन गया है। यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए गए हैं। यात्रा मैनेजमेंट काफी चुनौतीपूर्ण रहा । यात्रियों को समय पर दर्शन कराना और लंबे समय तक लाइन में न लगना पड़े, इसके लिए व्यवस्थाएं बनाना काफी चुनौती भरा रहा।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की पहले से ही उम्मीद थी। जिसके बाद पैदल यात्रा रूट का रख-रखाव, पैदल मार्ग पर पानी की व्यवस्था, साफ सफाई, रेन शेल्टर, टोकन सिस्टम आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई। इसका ही परिणाम है कि रिकार्ड यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।

धाम में इन दिनों मौसम साफ है। सुबह से शाम तक बाबा केदार की नगरी में चटक धूप खिल रही है। जिससे धाम की चारों की ओर पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही हैं। धाम की पैदल व हेलीकॉप्टर यात्रा विधिवत संचालित हो रही है। बाबा केदार के दर्शनों के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लग रही है, जबकि संध्याकालीन आरती के समय भी मंदिर परिसर में खूब भीड़ जमा हो रही है।

Share:

Next Post

स्क्रैप बिक्री में 6 महीने में ही कमाए 2582 करोड़ रुपये रेलवे ने

Mon Oct 17 , 2022
नई दिल्ली । भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने स्क्रैप बिक्री में (In Scrap Sales) इस वित्तीय वर्ष 2022-23 (This Fiscal Year 2022-23) के पहले छह महीनों में (In Firdt 6 Months) ही 2582 करोड़ रुपये कमाए (Earned Rs. 2582 Crore) । इस सेल के जरिए भारतीय रेलवे ने सितंबर 2022 तक पिछले साल की तुलना […]