देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 15 नये मामले, 11 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 15 नये मामले (15 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 11 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 425 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 14 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 3,337 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 15 पॉजिटिव और 3,322 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 17 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.4 रहा। नये मामलों में भोपाल में 6, इंदौर में 2 तथा बालाघाट, बैतूल, नर्मदापुरम, जबलपुर, खंडवा, नरसिंहपुर और सीहोर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 43 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां तीन दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,773 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 70 हजार 164 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,425 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,554 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 11 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 94 से बढ़कर 98 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 35 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 08 अक्टूबर को शाम छह बजे तक 322 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 31 लाख, 93 हजार 824 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

श्योपुरः उफनता नाला पार करते समय यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 घायल

Sun Oct 9 , 2022
श्योपुर। जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र (Vijaypur police station area) के ऊंपचा गांव (Unpacha village) के पास शनिवार शाम को उफनते नाले (overflowing drains) को पार कर रही बस अनियंत्रित होकर पलट (Bus full of passengers toppels over) गई। बताया जा रहा है कि बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। जान बचाने के […]