बड़ी खबर

राजस्थान में 2 साल के दौरान न्यायिक अभिरक्षा में हुई 159 कैदियों की मौत


जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) 2 साल के दौरान (During Two Years) न्यायिक अभिरक्षा में (In Judicial Custody) 159 कैदियों की मौत हुई (159 Prisoners Died) । राजस्थान विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया गया है कि वर्ष 2021 में न्यायिक अभिरक्षा में 80 कैदियों की मौत हुई थी, जबकि वर्ष 2022 में 79 कैदियों की मौत हुई थी।


राजस्थान में न्यायिक अभिरक्षा और पुलिस हिरासत में कैदियों की मौत का मामला राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में उठा है। विधानसभा में पेश आंकड़ें राजस्थान में पुलिस और जेल प्रशासन की पोल खोलने की के लिए काफी है। यह आंकड़े यह बताते है कि अभी भी राजस्थान की गहलोत सरकार जेलों में व्यवस्थाएं सुधारने में नाकाम   है ।

जवाब में बताया गया कि इस 159 बंदियों के मृत्‍यु के संबंध में 176 सी.आर.पी.सी. के तहत न्‍यायिक मजिस्‍टे्ट द्वारा जांच की जाती है। 52 प्रकरणों में न्‍यायिक जांच पूर्ण हो चुकी है, जिसमें किसी भी जेल अधिकारी/कर्मचारी को दोषी नही माना गया है। बाकी 107 प्रकरणों में जांच शेष है। पुलिस हिरासत में वर्ष 2021 और 2022 में कुल 10 कैदियों की मौत हुई है। वर्ष 2021 में 4 कैदियों की मौत हुई, जबकि वर्ष 2022 में 6 कैदियों की मौत हुई थी ।

Share:

Next Post

राजस्‍थान के CM ने किया 19 नए जिले बनाने का ऐलान

Fri Mar 17 , 2023
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को विधानसभा (Assembly) में बड़ा ऐलान किया. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य में 19 नए जिले (19 new districts) बना दिए गए हैं. तीन नए संभाग (three new divisions) बनाए गए हैं. अब राजस्थान में 52 जिले होंगे. सरकार (Government) नए बने […]