बड़ी खबर

आचार संहिता लागू होने के बाद से राजस्थान में 500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की सामग्री जब्त


जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) आचार संहिता लागू होने के बाद से (Since implementation of Code of Conduct) 500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की सामग्री (Materials worth more than Rs. 500 Crore) जब्त की गई (Seized) । राजस्थान में 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से जब्त की गई अवैध शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और अन्य सामग्रियों की कुल कीमत 500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हो गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।


राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, “16 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव आयोग के निर्देश पर विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जब्त किए गए नशीले पदार्थों, शराब, कीमती धातुओं, नकदी, मुफ्त वस्तुओं और अन्य वस्तुओं की कीमत राजस्थान में 510 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह आंकड़ा 2019 में आचार संहिता लागू रहने के दौरान की गई जब्ती से 992 फीसदी ज्‍यादा है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 16 मार्च से केवल 20 दिनों में जब्ती की गई। 2019 में आचार संहिता लागू होने के बाद 75 दिनों में 51.42 करोड़ रुपये मूल्य की वस्तुएं जब्त की गईं।गुप्ता ने कहा कि 16 मार्च को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से लगभग 28.78 करोड़ रुपये नकद, 57.55 करोड़ रुपये की दवाएं, लगभग 31.27 करोड़ रुपये की शराब और 33.10 करोड़ रुपये की सोने और चांदी जैसी कीमती धातुएं जब्त की गई हैं।

इनके अलावा, इसी अवधि के दौरान 358.82 करोड़ रुपये की अन्य सामग्री और 95 लाख रुपये से ज्‍यादा की मुफ्त बांटने की चीजें भी जब्त की गई हैं।जिलेवार आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्‍यादा 27.84 करोड़ रुपये की जब्ती पाली जिले में की गई, इसके बाद दौसा (26.63 करोड़ रुपये), उदयपुर (25.42 करोड़ रुपये) और जोधपुर (23.24 करोड़ रुपये) का स्थान है।संहिता लागू होने के बाद से चूरू, झुंझुनू, भीलवाड़ा, जयपुर और नागौर जिलों से 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त की जा चुकी है।

Share:

Next Post

जबलपुर में PM मोदी का रोड शो शुरू, रथ पर CM मोहन यादव भी सवार

Sun Apr 7 , 2024
जबलपुर। लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चुनाव प्रचार के तहत मध्यप्रदेश के जबलपुर में रोड शो करने पहुंचे है। रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल थामें दिख रहे हैं। वहीं, […]