देश

देश में बीते 24 घंटे में मिले 16,103 नए केस, 31 ने तोड़ा दम, जानिए कितनी है संक्रमण दर


नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में 16,103 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान 31 मरीजों की मौत हो गई। एक दिन पहले यानी शनिवार को 17,092 नए मरीज मिले थे, जबकि शुक्रवार को 17,070 मामले सामने आए थे।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1,11,711 हो गई है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 4.27 पर पहुंच गई। शनिवार को दैनिक संक्रमण दर 4.14 फीसदी दर्ज हुई थी। रविवार को इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई। सक्रिय मरीजों की संख्या बीते 24 घंटों में 2143 बढ़ी। 24 घंटे में 31 और मौतों के साथ देश में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,199 हो गया है।

Share:

Next Post

एक बार फिर से कानूनी पचड़े में फंसे कॉमेडियन कपिल शर्मा, प्रमोटर ने लगाया गंभीर आरोप

Sun Jul 3 , 2022
नई दिल्ली। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इंडस्ट्री के सबसे फेमस कॉमेडियन में से एक हैं. कपिल की कॉमेडी ने सालों से लोगों को हंसाया है. उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) को फैंस ने खूब पसंद किया था. जून के महीने से […]