इंदौर न्यूज़ (Indore News) उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश मे कुत्तों की नसंबदी पर खर्च हुए 17 करोड़

भोपाल। मध्यप्रदेश में अवारा कुत्तों की नसबंदी का मामला मंगलवार को विधानसभा में जम कर गूंजा।  इस बात को लेकर बीजेपी (BJP) विधायक यशपाल सिसोदिया (Yashpal Sisodiya), विधान सभा का सदस्य, मंदसौर, ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर सरकार क्या रही है? इस पर नगरीय प्रशासन ने चौंकाने वाला जवाब दिया। जिसे सुनकर के सदन में बैठे सभी सदस्य हैरान रह गए।

अवारा कुत्तों की नशबंदी के लिए इन शहरों में खर्च हुए इतने रुपए:

इंदौर (Indore) – 1 लाख 6 हजार कुत्तों की नसबंदी पर 7 करोड़ 46 लाख रुपए 

भोपाल (Bhopal) – 1 लाख 4 हजार कुत्तों की नसबंदी पर 6 करोड़ 76 लाख रुपए 

जबलपुर (Jabalpur) – 31 हजार 385 कुत्तों की नसबंदी पर 1 करोड़ 70 लाख रुपए 

उज्जैन (Ujjain) – 9000 कुत्तों की नसबंदी पर 50 लाख रुपए 

ग्वालियर (Gwalior) – 13277 कुत्तों की नसबंदी पर 53 लाखों रुपए 

नगरीय प्रशासन ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के 5 बड़े शहरों में पिछले पांच साल में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए नसबंदी पर 17 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।  इस पर सवाल उठाते हुए बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि सरकार द्वारा कुत्तों की नशबंदी की जिम्मेदारी NGO को दी गई है। यशपाल सिसोदिया ने कहा कि इस कार्य का भार हैदराबाद के दो एनजीओ (NGO)  और दो भोपाल के NGO हैं। जमीनी हकीकत तो यह है कि नसबंदी का अभियान कहीं चलता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में खर्च कीये गए करोड़ों रुपये कहाँ खर्च हुए है उसका हिसाब पर पर सवाल उठ रहे हैं? 

Share:

Next Post

Iran का अग्नि उत्सव : छह लोगों की मौत के साथ हुए 331 घायल

Wed Mar 17 , 2021
तेहरान । ईरान (Iran) में नवरोज त्योहार (Navroz Festival) के पूर्व मनाये जाने वाले चाहरशानबे सूरी अग्नि उत्सव (Chaharshan nin Suri fire festival)  के दौरान हुए हादसों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 331 अन्य घायल हो गए। ईरानी समाचार एजेंसी तस्निम ने आपातकालीन सेवा के अधिकारियों के हवाले से […]