विदेश

Iran का अग्नि उत्सव : छह लोगों की मौत के साथ हुए 331 घायल

तेहरान । ईरान (Iran) में नवरोज त्योहार (Navroz Festival) के पूर्व मनाये जाने वाले चाहरशानबे सूरी अग्नि उत्सव (Chaharshan nin Suri fire festival)  के दौरान हुए हादसों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 331 अन्य घायल हो गए।


ईरानी समाचार एजेंसी तस्निम ने आपातकालीन सेवा के अधिकारियों के हवाले से बुधवार को इस बात की जानकारी दी। आपातकालीन सेवा के अधिकारी मोजताबा खालेदी के मुताबिक आग लगने की कई घटनाएं हुईं जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 331 लोग घायल हो गए।

ईरानी नव वर्ष की शुरुआत पर मनाये जाने वाले त्योहार नवरोज से पूर्व चाहरशानबे सूरी अग्नि उत्सव मनाया जाता है। इसमें लाखों लोग आग पर कूदते हैं। गौरतलब है कि पश्चिम और मध्य एशिया के कई हिस्सों में नवरोज का त्योहार मनाया जाता है।

Share:

Next Post

हार के बाद Virat Kohli ने कहा- जीत में काम नहीं आने वाली पारी काम की नहीं

Wed Mar 17 , 2021
नई दिल्ली। पांच मैचों की टी20 (T20) सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया (India) को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए और इंग्लैंड (Inglend) ने लक्ष्य महज 2 विकेट खोकर 18.2 ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड की जीत में जोस बटलर […]