इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पीपल्याहाना की दो बिल्डिंगों में एक साथ मिले 17 पॉजिटिव


395 कोरोना मरीजों की संख्या और बढ़ी… अब घटने भी लगा आंकड़ा

इंदौर। कई दिनों बाद 400 से कम कोरोना मरीज बीते 24 घंटे में मिले हैं। रात को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 372, तो सुबह क्षेत्रवार तैयार सूची के मुताबिक 495 नए पॉजिटिव मरीज और मिले हैं। इसमें नए क्षेत्र सिर्फ 2 ही शामिल हैं, लेकिन पिपल्याहाना क्षेत्र की 2 बिल्डिंगों में ही एक साथ 17 मरीज पाए गए।

कोरोना मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही है, लेकिन उतनी ही तेजी से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। लिहाजा 400 से अधिक रोजाना मरीज मिलने के बावजूद फिलहाल उपचाररत मरीजों की संख्या 3732 ही है और मरने वालों का आंकड़ा 649 तक पहुंच गया है। सिर्फ 2 नए क्षेत्र उज्जैनी और निपानिया की निषधिनओरा में 1-1 मरीज मिले हैं, जबकि अन्य सारे मरीज पुराने क्षेत्रों के ही हैं। क्षेत्रवार जारी सूची में 395 पॉजिटिव मरीज बताए गए हैं, जिनमें एक साथ 17 मरीज पिपल्याहाना स्थित रॉयल रेसीडेंसी और प्राधिकरण की बिल्डिंग आनंद वन में मिले हैं, जबकि सुदामा नगर में 9, तो सुखलिया और बिजलपुर में 7-7 और अन्य स्थानों पर 1 से लेकर आधा दर्जन मरीज और बढ़ गए हैं। 211 इलाकों में ये मरीज मिले हैं।

डायबिटीज और हायपरटेंशन अधिक घातक
कोरोना से मरने वाले मरीजों की जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक सबसे अधिक डायबिटीज और हायपरटेंशन से पीडि़त मरीजों की मौत हुई है। कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. अनिल डोंगरे का कहना है कि 42 फीसदी डायबिटीज और लगभग 40 फीसदी हायपरटेंशन के मरीजों की मौत हुई है और इसमें भी सबसे बड़ा कारण देरी से इलाज के लिए आना भी रहा है। इंदौर में ऐसी अलग-अलग बीमारियों से पीडि़त मरीजों की भी मौतें कोरोना संक्रमण के चलते ज्यादा हुई है, उनमें भी 60 से 80 साल की उम्र के लोग अधिक हैं। डॉ. डोंगरे का कहना है कि जो लोग पहले से गंभीर बीमारियों से पीडि़त हैं उन्हें संक्रमण से अधिक बचने की जरूरत है।

Share:

Next Post

चंदननगर क्षेत्र में नकली मार्कशीट बनाने वाली गैंग सक्रिय

Thu Oct 15 , 2020
माशिमं तक शिकायत पहुंची, गोपनीय स्तर पर छानबीन शुरू की इन्दौर।  चंदननगर क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की नकली मार्कशीट बनाने वाली गैंग सक्रिय है। इसको लेकर मंडल को शिकायत पहुंची है, जिसके बाद इस मामले की गोपनीय स्तर पर मंडल ने छानबीन शुरू कर दी है। मंडल मुख्यालय तक […]