इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4055, नए 393


इंदौर
। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 393 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3355 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 48859 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 691 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2954 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 19518 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 7 है। आज दिनांक तक कुल 499 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् को कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 4055 हो गई है।

आज 443 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 14964 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही 19 को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।

Share:

Next Post

कंगना रनौत के नुकसान भरपाई की मांग पर राजनीति गरमाई

Sun Sep 20 , 2020
मुंबई । फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले पर मुंबई नगर निगम की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कंगना रनौत ने बंबई हाईकोर्ट में 2 करोड़ रुपये नुकसान की भरपाई करने की मांग को लेकर याचिका दायर किया है। मुंबई नगर निगम […]