इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर के 6 थाना क्षेत्रों से 2 और 3 गाडिय़ां चोरी, एक रात में 16

इंदौर। शहर में वाहन चोरी आम बात है, लेकिन अब बल्क में गाडिय़ां चोरी हो रही हैं। कल शहर में छह थाना क्षेत्रों में किसी से 2 तो किसी क्षेत्र से 3 गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई। शहर में कल एक रात में 16 गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है।


शहर में हर साल 3 हजार से अधिक गाडिय़ां चोरी हो रही हैं। अब इसमें इजाफा हो रहा है। इसके पीछे एक कारण चोरों को नोटिस देकर छोडऩा भी है। अब चोर एक ही थाना क्षेत्र से बल्क में गाडिय़ां चुराकर ले जा रहे हैं। लसूडिय़ा क्षेत्र से कल 3 गाडिय़ां चोरी हुर्इं, जबकि खजराना, तिलकनगर, तुकोगंज, छोटी ग्वालटोली और जूनी इंदौर से 2-2 गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई। इसके अलावा अन्नपूर्णा, संयोगितागंज और विजयनगर से 1-1 गाड़ी चोरी हुई। कल रात 16 गाडिय़ां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई। शहर में पहले लगभग 10 गाडिय़ां चोरी होती थीं, जो अब 15 तक पहुंच गई है। शहर में चोरों के निशाने पर पांच थाना क्षेत्र हैं, जहां लगभग रोजाना गाड़ी चोरी होती है। ये क्षेत्र लसूडिय़ा, विजयनगर, एमआईजी, खजराना और तुकोगंज हैं। पुलिस का कहना है कि सबसे अधिक गाडिय़ां पूर्वी क्षेत्र के थानों से चोरी हो रही हैं। इसके पीछे देवास का कंजर गिरोह है, जो एक गाड़ी पर तीन बैठकर आता है और दो गाडिय़ां चुराकर ले जाता है। जब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज होती है, तब तक आरोपी देवास पहुंच जाते हैं। पुलिस कई बार इनके डेरों पर छापा मारकर गाडिय़ां जब्त कर चुकी है, लेकिन यह सिलसिला जारी है।

Share:

Next Post

'इकोनॉमी में महिलाओं की भागीदारी बढ़े, विकसित देश बनने के लिए यह बेहद जरूरी': द्रौपदी मुर्मू

Sat Aug 12 , 2023
नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने 11 अगस्त को नई दिल्ली में ‘राइजिंग इंडिया- शी शक्ति’ (Rising India – She Shakti) कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि आज जब हमारा देश ‘अमृत काल’ में प्रवेश कर चुका है, अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने […]