इंदौर न्यूज़ (Indore News)

1200 पंचायतों में 20 करोड़ का घोटाला, 15 में केस

  • एक साल से चल रही जांच, 30 सरपंच और सचिव बने आरोपी

इंदौर। पंच परमेश्वर योजना (Panch Parmeshwar Scheme) में 20 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार (Corruption) की शिकायत लोकायुक्त में एक साल पहले हुई थी। इसकी जांच जारी है। एक साल में पुलिस ने 15 पंचायतों की जांच पूरी कर 30 सरपंच और सचिवों (Sarpanch and Secretaries) के खिलाफ केस दर्ज किया है। 15 पंचायतों में डेढ़ करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार सामने आया है।


लगभग एक साल पहले लोकायुक्त में कीवाडा (kivada), आलीराजपुर (Alirajpur), सोंधाय (sondhay), जोबट (jobat), उदयनगर (Udayanagar) की 1200 पंचायतों की शिकायत हुई थी। शिकायत में बताया गया था कि यहां पंच परमेश्वर योजना (Panch Parmeshwar Scheme) में होने वाले विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। पंचायतों के सरपंच और सचिवों ने मिलकर लगभग 20 करोड़ से अधिक की राशि का घोटाला किया है। जांच लोकायुक्त के डीएसपी एसएस यादव (DSP SS Yadav) को दी गई थी। इनमें से अब तक उन्होंने उदयनगर (Udayanagar) की 11 और चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा (Chandrashekhar Azad Nagar Bhabra) की 15 पंचायतों की जांच पूरी कर ली है।

इसमें लगभग डेढ़ करोड़ की राशि का घोटाला सामने आया है। इसके बाद साल के अंत में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने इन पंचायतों के 30 सरपंच और सचिवों के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज (case registered) कर लिया। डीएसपी (DSP) ने बताया कि एक-एक कर सभी पंचायतों की जांच की जा रही है। जिसमें भी भ्रष्टाचार के सबूत मिल रहे हैं, उसमें केस दर्ज किया जा रहा है। एक-दो माह में कुछ और पंचातयों के सरपंच और सचिवों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। बताते हैं कि आदिवासी बाहुल्य जिलों में सरकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। इसकी शिकायतें लगातार मिल रही हैं। अभी पुलिस 1200 पंचायतों की जांच कर रही है।

Share:

Next Post

नवजोत सिंह सिद्धू के सामने ही सुरक्षाकर्मियों ने की महिलाओं से बदसलूकी! नर्सों ने कहा- हम पर...

Sun Jan 2 , 2022
पंजाब: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सामने ही उनके सुरक्षाकर्मियों के द्वारा नर्सों के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. प्रदर्शनकारी नर्सों ने अमृतसर के उनके निवास के बाहर प्रदर्शन करने के दौरान यह आरोप लगाया. यह घटना 1 जनवरी की है. नर्सों का कहना है कि जब वो अपने घर […]