इंदौर न्यूज़ (Indore News)

झांसा देकर वेब सीरिज पोर्न साइट पर बेचने का मामला


– दो युवतियों के बयान के बाद दो और आरोपी बढ़ेंगे
– अब तक 2 आरोपी गिरफ्तार, 9 की तलाश जारी
इन्दौर। वेब सीरिज में काम दिलाने का झांसा देकर फिल्म बनाने और उसे पोर्न साइट पर बेचने वाले गिरोह के खिलाफ साइबर सेल ने कल दो लड़कियों के बयान दर्ज किए हैं। बयान के बाद 2 और आरोपी बढऩे की संभावना है। अब तक गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, जबकि नौ की तलाश ह।ै
साइबर एसपी जितेंद्रसिंह ने बताया कि मामले का खुलासा होने के बाद 4 लड़कियों ने पुलिस से संपर्क किया था। इनमें से 2 लड़कियों ने कल साइबर सेल में अपने बयान दर्ज करवाए। ये एक ही गिरोह है, लेकिन इन युवतियों के बयान में प्रमोद और युवराज के भी नाम सामने आए हैं। इनकी तस्दीक की जा रही है। जांच के बाद इनको भी आरोपी बनाया जाएगा। अब तक इस गिरोह के एक दर्जन लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से 2 को गिरफ्तार किया गया था, जबकि बाकी नौ की तलाश है। इनके लिए कुछ टीमें बनाकर भेजी गई हैं। जल्दी कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकेगी। गिरोह के सरगना प्रमुख रूप से विजेंद्रसिंह और गजेंद्रसिंह हैं। विजेंद्र यूपी का रहने वाला है, जबकि गजेंद्र के बारे में पता चला है कि वह पिछले कुछ सालों से इंदौर में ही रह रहा था और इसी तरह फिल्म बनाने की जुगत में लगा रहता था। कैमरा लेकर घूमता था और खुद को पत्रकार बताता था। अब पुलिस उसकी तलाश में लगी है। एक अन्य आरोपी योगेंद्र के स्कीम नंबर 114 मकान पर टीम ने छापा मारा था। यहां से प्रकरण के संबंध में कुछ और नए सबूत मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। वहीं पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह से पीडि़त कुछ और लड़कियां भी सामने आ सकती हैं।

Share:

Next Post

नई शिक्षा नीतिः मातृभाषा की प्रतिबद्धता

Sun Aug 2 , 2020
– डॉ. राकेश राणा भारत सरकार की नई शिक्षा नीति में क्या नए आयाम शामिल हैं। किस तरह नई शिक्षा नीति देश को व्यापक शैक्षिक सुधारों की ओर लेकर जायेगी। इन बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जब हम नई शिक्षा नीति को देखते है तो यह एक नई और व्यापक शुरुआत दिखती है। जिसमें बहुत […]