देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 20 नये मामले, 30 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 20 नये मामले (20 new cases of corona during the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 30 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 085 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 19 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 4,203 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 20 पॉजिटिव और 4,183 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 23 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.4 रहा। नये मामलों में भोपाल में 5, सीहोर में 3, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर और रायसेन में 2-2 तथा आगरमालवा, कटनी, नरसिंहपुर और शिवपुरी में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 42 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां चार दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,771 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 761 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,085 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,144 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 30 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 180 से घटकर 170 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 29 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 19 सितंबर को शाम छह बजे तक 19 हजार 462 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 19 लाख, 01 हजार 632 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एयर इंडिया के बाद उसकी दो सहायक कंपनियों को बेचने की प्रक्रिया शुरू

Tue Sep 20 , 2022
नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने एयर इंडिया (Air India) के निजीकरण के बाद उसकी दो अन्य सहायक कंपनियों (two other subsidiaries) एआईएएसएल (AIASL) और एआईईएसएल (AIESL) के निजीकरण की प्रक्रिया (Process of privatization) की शुरुआत कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने […]